सहरसा: सोमवार की दोपहर बलवाहाट से कार्य करा कर अपने घर लौट रहे एक संवेदक से बाइक सहित 50 हजार नगद लूट लिया गया. हालांकि ग्रामीणों को आता देख अपराधी लूटी बाइक तो ले भागे, लेकिन अपनी तीन बाइक को छोड़ कर भागना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में संवेदक प्रशांत कुमार सिंह को महुआडीह के पास तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रोका. फिर उनकी स्पलेंडर बाइक (बीआर 09 एफ 3142) सहित सोने की चेन, अंगूठी व घड़ी लूट ली.
अपराधियों ने संवेदक के साथ मारपीट भी की. संवेदक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि वो पीएचइडी द्वारा बलवाहाट में अनुशंसित चापाकल गड़ा कर वापस अपने बहनोई प्रभात कुमार सिंह के साथ घर वापस लौट रहा था. मोहनपुर व भरौली के बीच महुआडीह के पास छह अपराधियों ने आवेरटेक कर हथियार का भय दिखा कर रुकने का इशारा किया. बाइक रोकते ही अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच मौका देख बहनोई ने वहां से भाग कर हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुन जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर आये. तब तक अपराधी बाइक, जेब में रखा 50 हजार नगदी, सोने का चेन, अंगूठी व घड़ी ले चुके थे. ग्रामीणों के पहुंचते ही एक अपराधी मेरी बाइक लेकर व अन्य पैदल फरार हो गये. ग्रामीणों ने अपराधियों के तीनों बाइक डिस्कवर (बीआर 19 ई 4250), हीरो स्पलेंडर (बीआर 19 एफ 2315) व हीरो होंडा स्पलेंडर (बीआर 19 सी 6827) को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी. इस बाबत सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.