जबकि गिरने के क्रम में उसमान, पिता सुखाय गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि घायल उसमान के कमर की हड्डी टूट गयी है, उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया है.
घटना की सूचना पाकर बलिया ओपी अध्यक्ष ललन राम, सअनि सदन प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंच कर ओपी अध्यक्ष श्रीराम ने जेसीबी मशीन मंगवाया ओर ट्रेलर, लकड़ी को हटा कर लकड़ी के नीचे दबे शव को निकाला. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया जबकि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.