Advertisement
फूटा आक्रोश, रणक्षेत्र बना लाइन बाजार
पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित धारेवा हार्ट केयर सेंटर में मरीज की मौत के बाद कई घंटों तक स्वास्थ्य नगरी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. आक्रोशित लोगों का गुबार इस कदर फट चुका था. लोहे के मजबूत ग्रील को तोड़ कर सीधा नर्सिग होम में घुस कर जम कर घंटों तोड़-फोड़ की. एसपी ने कमान […]
पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित धारेवा हार्ट केयर सेंटर में मरीज की मौत के बाद कई घंटों तक स्वास्थ्य नगरी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. आक्रोशित लोगों का गुबार इस कदर फट चुका था. लोहे के मजबूत ग्रील को तोड़ कर सीधा नर्सिग होम में घुस कर जम कर घंटों तोड़-फोड़ की.
एसपी ने कमान संभाली
भीड़ इस कदर बेकाबू हो गयी थी कि नियंत्रित करने के लिए एसपी ने खुद मोरचा संभाल लिया. तब तक रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस लाइन से पुलिस बल, दो-दो वज्र वाहन आ गये. मौके पर के.हाट, सहायक, मधुबनी टीआपी, मरंगा, सदर थाना पुलिस भी पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में सफलता पायी.
घंटों जाम रहा लाइन बाजार
इस घटना के बाद से आक्रोशित भीड़ ने गुलाबबाग-पूर्णिया मार्ग को लाइन बाजार चौक पर जाम कर दिया, जिससे घंटो यातायात सेवा बाधित रही. बाद में एसपी के निर्देश पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटवाया गया.
डॉक्टर का आरोप
डॉ विनोद धारेवा ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष की ओर से मेरे कंपाउडर के मोबाइल से रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसे मना करने पर आरोपी पक्ष ने फायरिंग भी की. उस पर हमला भी किया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.
थाना पर पहुंची भीड़
मरीज की मौत के बाद दोनों पक्ष सीधे के हाट थाना पहुंच कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल प्राथमिकी दर्ज कराने के हाट थाना पहुंचा. उसी समय मौलवी टोला के लोगों को भनक लग गयी कि आरोपी डॉक्टर भी थाना पहुंचा है. तभी भारी संख्या में लोग थाने के समक्ष जमा होने लगे. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सभी डॉक्टरों को सकुशल थाना से बाहर निकाला. आक्रोशित भीड़ आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
दो की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसमें एक लाइन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर का संचालक पंकज साह तथा दूसरा निजी नर्सिग होम का कर्मचारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement