पूर्णिया: पूर्णिया जिले के हजारों किसानों के धान की खरीद राज्य सरकार की ओर से पैक्सों व एसएफसी की ओर से की गयी. धान खरीद के महीनों बीत जाने पर भी जिला के हजारों किसानों को उनके हजारों क्विंटल धान के करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.
बताया गया है कि बिहार फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार (भाप्रसे) की ओर से भेजे गये पत्र में सभी जिला प्रबंधक खाद्य निगम, राज्य खाद्य निगम को लिखा गया है कि भारत सरकार से राशि प्राप्त नहीं होने तक दिनांक 1-4-2015 से अगले आदेश तक धान क्रय के भुगतान पर रोक लगायी गयी है. क्रय किये गये धान के भुगतान से संबंधित राशि से संबंधित सारी प्रक्रिया एवं तैयारी यथावत जारी रखी जाये, ताकि भुगतान करने की सूचना के साथ ही अल्प अवधि में भुगतान हो जाये, राशि उपलब्ध होते ही भुगतान की सूचना भी दी जायेगी.
धान खरीद का लक्ष्य था जिला में:
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से 19 मार्च 2015 को बताया गया था कि जिला में धान खरीद का कुल लक्ष्य 65000.00 मीट्रिक टन है. जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2015 तक कुल 44976.101 मीट्रिक टन क्रय किया गया जो लक्ष्य का 69.19 प्रतिशत है.
किसानों की लाखों की राशि बकाया
श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के खोखा उत्तर पंचायत के पैक्स के क्रय केंद्र में कुल 44 सौ 98 क्विंटल 50 केजी धान का क्रय हुआ और भुगतान मात्र 650 क्विंटल का 10 लाख 4 हजार 300 रुपये का भुगतान हुआ. और 64 लाख 62 हजार 300 रुपये किसानों का बकाया है कुल 38 सौ 93 क्विंटल की लाखों की राशि बकाया है. श्रीनगर के खोखा दक्षिण पंचायत में 32 सौ 40 क्विंटल 27 केजी धान की खरीद हुई, लेकिन भुगतान 943 क्विंटल का 15 लाख 65 हजार 380 रुपये का हुआ. शेष 38 लाख 13 हजार 468 रुपये किसानों का बकाया है. लगभग यही स्थिति जिला के 251 पंचायतों के धान की बिक्री करने वाले किसानों की है, जिसमें पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पांच पंचायतों के किसान भी शामिल हैं. एक अनुमान के अनुसार बताया गया है कि जिला के धान बिक्री करने वाले हजारों किसानों का लगभग 100 करोड़ रुपये धान के मूल्य की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.
कहते हैं किसान
खोखा उत्तर पंचायत श्रीनगर के किसान अनिल विश्वास, सुधीर विश्वास, कुमोद मंडल, फूल कुमारी, कन्हैया मेहता, राधे राय, रामेश्वर साह, कोरी सहनी, विकास कुमार एवं खोखा दक्षिण पंचायत के किसान हरि लाल विश्वास, जामुन यादव, जुबेर आलम, जनकू यादव, महमू आदम ने जल्द से जल्द राशि भुगतान की मांग की है कहा कि राशि नहीं मिलने से मुसीबत बढ़ी है.