पूर्णिया: सिपाही टोला डॉलर चौक से चूनापुर जानेवाली पक्की सड़क जजर्र है. यह सड़क चूनापुर होती हुई धमदाहा जाने वाली स्टेट हाइवे की लिंक रोड भी है. इसके अलावा वायुसेना स्टेशन को जोड़ती हुई चूनापुर गोआसी सहित दर्जनों गांवों की ओर जानेवाली प्रमुख सड़क है. चूनापुर के निकट कारीकोशी नदी पर पुल बन जाने के कारण इस मार्ग पर यातायात बढ़ा है. छोटे वाहनों, माल वाहक वाहन डीएवी स्कूल बसें सहित प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं.
साथ ही सैकड़ों छात्र-छात्रएं पैदल एवं साइकिल से डीएवी स्कूल, महिला कॉलेज, गल्र्स हाई स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने एवं कोर्ट-कचहरी करने वालों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. चूनापुर एवं सिपाही टोल के बीच इस मार्ग के अगल-बगल घनी आबादी बस्ती है. दिवंगत पूर्व विधायक राजकिशोर केशरी का निवास स्थान भी इस मार्ग में है.
जब विधायक केशरी जीवित थे तो बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बड़े-बड़े नेताओं का बराबर आना-जाना होता था. नगर निगम गेट के निकट से कोर्ट कंपाउंड, वाणिज्य कर कार्यालय, महिला हाई स्कूल एवं कॉलेज, डानबास्को सहित मिशन स्कूल को जोड़ने वाली इस प्रमुख मार्ग के संकीर्ण एवं जजर्र होने से यातायात करनेवालों की कठिनाई बढ़ी है. साथ ही हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सड़क के खस्ता हाल हाने से रिक्शा-टेंपो का चलना बंद हो गया है जिससे परेशानी बढ़ी. बरसात के दिनों में जगह-जगह कीचड़मय गड्ढे के कारण स्थिति ज्यादा कष्ट कर होती है. इस पक्की सड़क की जगह-जगह वजूद खतरे में है. कहीं-कहीं ईंट सोलिंग निकल आया तो कहीं-कहीं कच्ची जमीन.