Advertisement
कार से कुचल कर 10 वर्षीया बच्ची की मौत
केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के बनियापट्टी चौक स्थित पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर अज्ञात वाहन से कुचल कर एक दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब 2.15 बजे की है. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद बच्ची का शव सड़क पर रख बनियापट्टी चौक पर एनएच को जाम कर दिया. जाम […]
केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के बनियापट्टी चौक स्थित पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर अज्ञात वाहन से कुचल कर एक दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब 2.15 बजे की है. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद बच्ची का शव सड़क पर रख बनियापट्टी चौक पर एनएच को जाम कर दिया. जाम करीब ढाई घंटे तक रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.
15 फीट तक घसीटी चली गयी कुमकुम : सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद व एसआइ संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. मृतक बच्ची का नाम कुमकुम कुमारी बताया गया है. वह बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनियापट्टी गांव निवासी चंदन मालाकार की पुत्री थी. कुमकुम बनियापट्टी चौक की तरफ से अपने घर जा रही थी कि पूर्णिया से बनमनखी की ओर जा रही एक अज्ञात इंडिका कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह कार में फंस गयी. करीब 15 फीट आगे जाने के बाद वह सड़क पर गिरी और कार उसे कुचलते हुए निकल गयी.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचे और मृत बच्ची के पिता के नाम से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतका की मां रीना देवी को दिया. बीडीओ ने मृतका की मां व परिजनों को दुर्घटना अनुदान दिलाने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद दिन के 4.50 बजे बच्ची के शव को हटा कर सड़क को जाम मुक्त किया गया. केनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत बच्ची की मां रीना देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement