रेन बसेरा में निवास करने वाले रिक्शा चालक, भिक्षुक, सड़क किनारे रहने वाले गरीब व मजदूर लोगों ने कंबल प्राप्त किया. कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन चौधरी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं,जिससे समाज के वंचित व अति निर्धन लोगों को लाभ मिल सके. ट्रस्ट द्वारा लगभग दो सौ लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवियों व स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इसे सफल संचालन में ट्रस्ट के सेटलर सह मैनेजिंग ट्रस्टी नीरज कुमार, सचिव विभूति कुमार व मंदिर के व्यवस्थापक आनंदी प्रसाद यादव तथा ट्रस्ट के सदस्य विकास कुमार, देवराज, निरंजन दास, शशांक आनंद, मिथिलेश झा, ब्रजेश कुमार आदि ने विशेष भूमिका निभायी.