पूर्णिया: पूर्णियावालों ने इस वर्ष अब तक नौ माह में एक अरब की शराब गटक ली. सरकारी बेवरेज के आंकड़े ऐसा ही बता रहे हैं. सिर्फ दिसंबर माह में 10 करोड़ की शराब बिकी. नया साल आने को है. इसका असर बिक्री पर भी पड़ा है. शराब हानिकारक है, फिर भी इतनी अधिक खपत चौंकानेवाला है. बिहार स्टेट बेवरेज के पूर्णिया स्थित डिपो के रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल 2014 से 30 दिसंबर 2014 तक जिले में शराब की बिक्री एक अरब दो करोड़ के लगभग है. जिसमें विदेशी शराब की बिक्री 80 करोड़ और देशी शराब लगभग 22 करोड़ 25 लाख की बेची गयी. जबकि गत वर्ष एक अप्रैल 2013 से 31 दिसंबर 2013 तक विदेशी शराब की कुल बिक्री 70 करोड़ 80 लाख हुई.
दिसंबर में गटके 10 करोड़. उत्पाद विभाग के अनुसार सिर्फ दिसंबर माह में विदेशी शराब की बिक्री लगभग दस करोड़ बतायी गयी है. शराब विक्रेताओं के अनुसार विदेशी शराब की सर्वाधिक खपत शादी-विवाह के माह में होता है. ठंड के मौसम में विदेशी शराब में रम की खपत सर्वाधिक होती है.
जिले में है 135 दुकानें. जिले में देशी-विदेशी शराब की कुल 135 दुकानें हैं जिनमें विदेशी 36, देशी 34 तथा कंपोजिट 65 दुकानें हैं. शहरी क्षेत्र में शराब की 17 दुकानें हैं जबकि देशी शराब की सात दुकानें चल रही है. सनद रहे कि जिले में चल रहे देशी-विदेशी शराब की सभी दुकानें एक सिंडिकेट के अधीन कार्यरत है.
बढ़ती सड़क दुर्घटना का एक कारण शराब भी. पिछले कुछ वर्षो में सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें अत्यधिक शराब पीकर वाहन चलाने के कारण दुर्घटना हुई. मौत भी हुई है लेकिन इसमें कोई कमी नहीं आ रही है.
डॉक्टरों ने कहा – घातक है शराब, इससे बचें
शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. जबकि सभी जानते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
चिकित्सक डॉ सीएम सिंह ने शराब से होनेवाली हानि के संबंध में बताया कि शराब के सेवन से लीवर को सीधे तौर पर असर पहुंचता है. इसके अलावा यह किडनी को भी खराब करता है साथ ही आदमी मेंटल डिपरेशन का भी शिकार हो जाता है.
शहर के जाने माने फिजिशियन एवं कार्डियक डॉ अमित कुमार ने बताया कि अल्कोहल का सेवन कई मायनों में सेहत के लिए घातक भी साबित हो सकता है.अत्यधिक अल्कोहल का सेवन ह्रदयघात एवं एरजिनिया का सबब बन सकता है, साथ ही नशे की हालत में रहना सड़क दुर्घटना के साथ साथ कई घटनाओं को अंजाम दे सकता है. अत:जहां तक संभव हो युवाओं को अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए.