पूर्णिया : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर के लिए पूर्णिया पहुंचे. वे यहां झारखंड से चुनावी सभा को संबोधित कर लौटे थे. श्री गांधी यहां महज सात मिनट रुके. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर राहुल गांधी को लेकर हवाई जहाज ठीक तीन बज कर 50 मिनट पर पहुंचा और सात मिनट के अंदर दूसरे चार्टर प्लेन में उन्होंने सीट ली.
जहाज बदलने के दौरान श्री गांधी ने स्वयं अपना सामान अपने साथ रखा. वे चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. हवाई अड्डे पर किसी को भी राहुल गांधी से मिलने की अनुमति नहीं थी. कांग्रेस के किसी नेता को भी वहां नहीं देखा गया. कोई स्थानीय कांग्रेस के नेता भी नहीं पहुंचे थे. समाचार संकलन के लिए पहुंचे पत्रकार को भी एयरपोर्ट से दूर ही रखा गया. इस बीच पूर्णिया के जिलाधिकारी राजेश कुमार और एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी एवं एयरफोर्स के अधिकारी ही वहां पहुंचे. जिलाधिकारी श्री कुमार ने अल्प समय में ही श्री गांधी का खैरमकदम किया.
श्री गांधी एसपीजी की कड़ी सुरक्षा में थे. वहां सुरक्षा और विधि-व्यवस्था में लगाये गये वरीय उप-समाहर्ताओं को भी जाने से मना कर दिया गया था. जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इससे पूर्व चार्टर प्लेन बोकारो से आया था. उसमें रिफ्यूलिंग कराया गया. जांच के लिए फ्यूल के सेंपल भी रिजर्व रखे गये. इधर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए दो दर्जन के करीब सिविल एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा दो दर्जन से अधिक पुलिस लगाये गये थे.