पूर्णिया : सर्द मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को को दिन भर आसमान साफ रहा जबकि बुधवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इधर तापमान भी लुढ़कने लगा है जिससे लगातार ठंड बढ़ रही है. मध्य रात्रि से अहले सुबह तक कोहरा भी रह रहा है.
Advertisement
लगातार तापमान लुढ़कने से ठंड का तेवर चढ़ा
पूर्णिया : सर्द मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को को दिन भर आसमान साफ रहा जबकि बुधवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इधर तापमान भी लुढ़कने लगा है जिससे लगातार ठंड बढ़ रही है. मध्य रात्रि से अहले सुबह तक कोहरा भी रह रहा है. मौसम […]
मौसम विभाग की माने तो बुधवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा. दोपहर के समय सूर्य का दर्शन मिलने की उम्मीद है. हालांकि आसमान में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है. इस सीजन में अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस मापा गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान बताया गया है. 19 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया. जबकि 20 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस रोज न्यूनतम तापमान में सामान्य से कम होने की संभावना है.
20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहने तक का अनुमान बताया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बना रोगा. इससे कनकनी बढ़ने के आसार हैं. इधर फिजिशियन डॉ. शिशिर कुमार ने बताया बताया कि ठंड की शुरुआत में बच्चे व वृद्ध पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
ठंड के समय में पारालाइसिस मारने की अधिक संभावना बनी रहती है. ठंड में बच्चे को बिना शरीर ढंके हरगिज बाहर न निकलने दें. वहीं सर्दी खांसी होने पर अविलंब डाक्टर से इलाज करायें. साथ ही ठंड बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों से परहेज करें. गर्म व ताजा खाना खायें. सुबह में हल्का गुनगुना पानी पीएं. बाइक चलाते समय चालक कोहरें में बिना हेलमेट के बाहर नहीं निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement