पूर्णिया : जल जीवन हरियाली की सफलता के लिए जागरूकता को लेकर 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को जिला स्कूल के सभागर में एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डीइओ श्याम बाबू राम ने जल जीवन हरियाली के संबंध में मानव शृंखला के निर्माण के संबंध में दिशा कई निर्देश दिये.
Advertisement
जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनेगी मानव शृंखला
पूर्णिया : जल जीवन हरियाली की सफलता के लिए जागरूकता को लेकर 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को जिला स्कूल के सभागर में एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डीइओ श्याम बाबू राम ने जल जीवन हरियाली के संबंध में मानव […]
इस दौरान मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. जिला स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक कई जागरूकता कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रभातफेरी, रैली, विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन प्रथम सत्र में चर्चा आदि का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी वैसे विद्यालय, जहां रिक्त भूमि हो वहां पर पेड़ लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिले में संचालित उन्नयन स्मार्ट क्लास के संचालन पर भी जोर दिया गया. बैठक में डीइओ ने जिले में वैसे 64 पंचायत जहां अप्रैल 2020 से नौवीं कक्षा का संचालन प्रारंभ होना है वहां के आधारभूत संरचना एवं आवश्यक व्यवस्था का निर्देश दिया है.
उन्होंने एक सप्ताह के अंदर डीबीटी योजना की शत-प्रतिशत इंट्री पूर्ण करने तथा पिछले वर्ष 2017-18 में उच्च विद्यालयों को भेजी गयी राशि का डीसी बिल जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सतीश कुमार वर्मा, स्थापना डीपीओ विजय कुमार सहित जिले के बीइओ, बीआरपी एवं सभी सीआरसीसी के अलावा विभाग के विनोद कुमार, प्रेम कुमार, मीडिया प्रभारी मनोहर कुमार सहित साक्षरता एवं बिहार शिक्षा परियोजना के संभाग प्रभारी व अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement