पूर्णिया : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में पूर्णिया सदर अस्पताल सूबे में अव्वल है. सूबे के 37 जिलास्तरीय अस्पतालों की रैंकिंग में पूर्णिया सदर अस्पताल लगातार ऊंचे पायदान पर चल रहा है. अब मेडिकल कॉलेज से भी सदर अस्पताल ने होड़ लेना शुरू कर दिया है. ताजा साप्ताहिक रैंकिंग में सदर अस्पताल ने आइजीआइएमएस को पछाड़कर नंबर टू की जगह बनायी है.
Advertisement
आयुष्मान भारत की साप्ताहिक रैंकिंग में सदर अस्पताल ने आइजीआइएमएस को पछाड़ा
पूर्णिया : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में पूर्णिया सदर अस्पताल सूबे में अव्वल है. सूबे के 37 जिलास्तरीय अस्पतालों की रैंकिंग में पूर्णिया सदर अस्पताल लगातार ऊंचे पायदान पर चल रहा है. अब मेडिकल कॉलेज से भी सदर अस्पताल ने होड़ लेना शुरू कर दिया है. ताजा साप्ताहिक रैंकिंग […]
जबकि पहले स्थान पर एसकेएमसीएच मुजफ्फपुर है. ताजा साप्ताहिक रैंकिंग में जहां एसकेएमसीएच ने टीएमएस में 98 मरीजों को आच्छादित किया है तो वहीं पूर्णिया सदर अस्पताल ने 71 मरीजों को आच्छादित किया है. जबकि आइजीआइएमएस पटना 69 मरीजों को ही आच्छादित कर पाया.
पटना से आगे निकलने के पीछे सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद और अधीक्षक डॉ. इंद्र नारायण की ओर से आयुष्मान भारत की सेवा पर फोकस का परिणाम बताया जा रहा है.
गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को लाभ : आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को कवर करने का लक्ष्य है. वह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मूल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्थर पर अस्पताल में देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है.
इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अंतर्गत अस्पताल से कैशलेस लाभ लेने की अनुमति होगी. आधार नंबर से परिवारों की सूची तैयार की गयी है और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा. सूची तैयार होने के बाद तब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी.
इन बीमारियों का इलाज संभव: इस योजना के तहत मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के अलावा बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जा सकेगा.
रोज रहती है कार्ड बनाने वालों की लंबी कतार
सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने और अन्य आवश्यक जानकारी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार रहती है. जहां डाटा इंट्री ऑपरेटर मो़ महबूब आलम तकनीकी प्रक्रिया पूरी करते हैं वहीं ग्रीवांस ऑफिसर मशीर खान लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं. अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी ने बताया कि आयुष्मान भारत के कार्य की प्रगति पर खासतौर से ध्यान दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement