पूर्णिया : पूर्व सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के लिए आयोजित आशीर्वाद यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उनका कार्यक्रम दोपहर के दो बजे कोर्ट स्टेशन स्थित हवाई अड्डा में होगा. युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया है.
वहां एक विशेष पंडाल एवं मंच तैयार किया गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होर्डिग एवं बोर्डिग लग गये हैं. जीरो माइल से लेकर पूरे बायपास रोड तक एवं लाइन बाजार होते हुए गिरजा चौक तथा थाना चौक आदि जगहों पर तोरण द्वार लगाये गये हैं. पप्पू समर्थकों की जगह-जगह जमघट देखी जा रही है.
हवाई अड्डा के समीप पप्पू यादव के आवास पर भी चहल-पहल काफी तेज हो गयी है. उधर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में भी अचानक समर्थकों की भीड़ लगने लगी है.