13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सुस्त रहे,तो गांवों के वोटर दिखे चुस्त-दुरुस्त

पूर्णिया : पिछले 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान हुए मतदान में हमने पहले पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके के बूथों पर डाले गये वोट और उसके प्रतिशत की जानकारी पाठकों तक पहुंचायी. इसके बाद क्रमवार रूप से ग्रामीण इलाकों के बूथों पर पड़े वोटों की झलक हमने आपको दिखायी. अब तक आपने […]

पूर्णिया : पिछले 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान हुए मतदान में हमने पहले पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके के बूथों पर डाले गये वोट और उसके प्रतिशत की जानकारी पाठकों तक पहुंचायी. इसके बाद क्रमवार रूप से ग्रामीण इलाकों के बूथों पर पड़े वोटों की झलक हमने आपको दिखायी. अब तक आपने ग्रामीण क्षेत्र के बूथ नं. 250 तक के वोटों का वास्तविक आंकड़ा देखा. आज के अंक में हम ग्रामीण क्षेत्र के बूथ नं. 251 से 298 तक के वोटों का आंकड़ा रख रहे है जो पूर्णिया विधानसभा का अंतिम आंकड़ा है.

वोटों के इन आंकड़ों से साफ है कि शहर के वोटर जहां सुस्त रहे वहीं गांवों के वोटर शहर की अपेक्षा चुस्त-दुरुस्त रहे. इसके बाद हम आपको अगले विधानसभा क्षेत्र की ओर ले चलेंगे. गौरतलब है कि पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 298 बूथ हैं. पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 304307 है. इसमें 193234 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 63.5 फीसदी है.
धुनिया रामपुर में सर्वाधिक व महेन्द्रपुर में सबसे कम वोट पड़े
पूर्णिया : पूर्णिया के शहरी क्षेत्रों में बूथ नं. 251 से लेकर 298 में सर्वाधिक मत बूथ नं. 265 पर डाले गये. यहां कुल 83.37 फीसदी वोट पड़े. यह बूथ पूर्व प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर में था. इसी तरह सबसे कम वोट बूथ नं. 286 में पड़े जो सामुदायिक विकास भवन महेन्द्रपुर में था.
यहां कुल 62.39 फीसदी वोट पड़े. बूथ नं. 251-252 सिंघिया दीवानगंज, बूथ नं. 253-254 बिल्हरिया, 254 मटिया, 255 दलिया हुसैनाबाद, बूथ नं. 257 डिमियाछतरजान, 258-259 पिपरा व बूथ नं. 260 से 261 तक बियारपुर का इलाका पड़ता है.
बूथ नं. 251 में 1102 में 779, बूथ नं. 252 में 1035 में 784, बूथ नं. 253 में 977 में 757, बूथ नं. 254 में 978 में 702, बूथ नं. 255 में 1234 में 904, बूथ नं. 256 में 940 में 781, बूथ नं. 257 में 647 में 466, बूथ नं. 258 832 में 647, बूथ नं. 259 में 893 में 651 व बूथ नं. 260 में 1025 में 775 वोटरों ने वोट डाले. इसी तरह बूथ नं. 261 में 673 में 524 वोट डाले गये.
बूथ नं. 262 बेलवा, 263-264 नया टोला रामपुर, बूथ नं. 265-266 धुनिया रामपुर, 267-268 घोरघट, 269 से 272 तक महाराजपुर, 273 से 274 तक किशनपुर व 275-276 मंझैली के इलाके में है. बूथ नं. 262 में 1150 में 867, बूथ नं. 263 में 1071 में 699, बूथ नं. 264 में 927 में 596, बूथ नं. 265 में 998 में 832, बूथ नं. 266 में 885 में 601, बूथ नं. 267 में 847 में 685, बूथ नं. 268 में 948 में 719, बूथ नं. 269 में 755 में 565 व बूथ नं. 270 में 690 में 557 वोट डाले गये. बूथ नं. 271 में 970 में 731, बूथ नं. 272 में 919 में 657, बूथ नं. 273 में 1138 में 877, बूथ नं. 274 में 1263 में 924, बूथ नं. 275 में 1126 में 791, बूथ नं. 276 में 1099 में 813 वोट पड़े. बूथ नं. 277-278 जियागाछी, 279 से 282 तक भटगामा, बूथ नं. 283 भोगा करियात, 284 से 287 तक महेन्द्रपुर, 288 विक्रमपुर व 289-290 मदरसा महेन्द्रपुर का क्षेत्र पड़ता है.
बूथ नं. 277 में 738 में 613, बूथ नं. 278 में 731 में 569, बूथ नं. 279 में 1290 में 861 व बूथ नं. 280 में 760 में 573 वोट डाले गये. इसी प्रकार बूथ नं. 281 में 1044 में 770, बूथ नं. 282 में 820 में 630, बूथ नं. 283 में 989 में 776, बूथ नं. 284 में 1198 में 778, बूथ नं. 285 में 1037 में 678, बूथ नं. 286 में 662 में 413, बूथ नं. 287 में 1349 में 869, बूथ नं. 288 में 474 में 363, बूथ नं. 289 में 883 में 601 व बूथ नं. 290 में 564 में 437 वोटरों ने वोट डाले.
इसी तरह बूथ नं. 291 से 292 तक बहरामपुर, 293-294 गौरा, 295 से 297 तक मझुआ व बूथ नं. 298 अंदैली क्षेत्र में पड़ता है. बूथ नं. 291 में 874 में 668, बूथ नं. 292 में 783 में 595, बूथ नं. 293 में 1107 में 813, बूथ नं. 294 में 548 में 400, बूथ नं. 295 में 1001 में 720, बूथ नं. 296 में 822 में 563, बूथ नं. 297 में 1399 में 947 व बूथ नं. 298 में 598 में 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें