19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई नक्सल थ्रेट नहीं, भारी संख्या में पारामिलिट्री व बीएमपी जवान तैनात, भयमुक्त चुनाव होगा : एसपी

पूर्णिया : 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि जिले से किसी प्रकार का नक्सल थ्रेट नहीं मिला है. जेनरल व क्रिटिकल बूथ के लिए भारी संख्या में पारामिलिट्री व बीएमपी के जवानों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा स्टेट लेबल से बिहार […]

पूर्णिया : 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि जिले से किसी प्रकार का नक्सल थ्रेट नहीं मिला है. जेनरल व क्रिटिकल बूथ के लिए भारी संख्या में पारामिलिट्री व बीएमपी के जवानों की तैनाती की जा रही है.

इसके अलावा स्टेट लेबल से बिहार पुलिस के पदाधिकारी व सैकड़ों संख्या में जवानों को यहां बुलाया गया है. मंगलवार को एसपी पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव कार्य सम्पादन कराने में विधि व्यवस्था की जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस के कर्तव्यों के बारे में बताया. बैठक के बाद एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया गया. पुलिस बलों के बूथवार प्रतिनियुक्ति की योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने वोट को प्रभावित करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
इसके लिए चुनाव से एक दिन पूर्व वैसे लोगों के इलाके जाकर गड़बडी फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देने की बात कही. उन्होंने संदेह के आधार पर किसी भी व्यक्ति की तलाशी लेने का निर्देश दिया. अंचल पुलिस निरीक्षक व अवर पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी संबंधित क्षेत्रों के एसडीपीओ को देते रहे. डीएसपी मुख्यालय को चुनाव का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
सभी एसडीपीओ नोडल अधिकारी के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आये पारा मिलिट्री के जवानों की शत प्रतिशत प्रतिनियुक्ति बूथों पर की गयी है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री के जवानों की प्रतिनियुक्ति बूथों पर नहीं हो पाती थी और वे सभी मुख्यालय में ही रह जाते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है. एसपी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के चुनाव में आने वाले वाले समस्याओं के निदान के टिप्स भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें