12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या

धमदाहा : मीरगंज थाना क्षेत्र के दमैली पंचायत में शनिवार के रात्रि में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से समूचे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतिका का नाम 19 वर्षीय अनंत देवी है, जो वार्ड 05 निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र सोनू पासवान की पत्नी […]

धमदाहा : मीरगंज थाना क्षेत्र के दमैली पंचायत में शनिवार के रात्रि में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

इस घटना से समूचे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतिका का नाम 19 वर्षीय अनंत देवी है, जो वार्ड 05 निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र सोनू पासवान की पत्नी है.
घटना के संबंध में मृतिका की बड़ी बहन शीलम देवी ने बताया कि बताया कि उसका मायके कटिहार जिला के हपला ग्राम में है. उसकी शादी दमैली पंचायत के वार्ड 07 निवासी ललन पासवान से हुई है.
उसने ही अपनी छोटी बहन आनंदी देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व दमैली पंचायत के ही वार्ड 05 के निवासी रामचंद्र पासवान के बड़े पुत्र 22 वर्षीय सोनू पासवान से करवाई. सोनू पासवान साइकिल से घूम घूम कर कपड़ा बेचने का काम करता है. इसी दौरान उसे शराब पीने की लत लग गयी.
जिसका विरोध करने पर सोनू अपनी पत्नी अनंत देवी के साथ अक्सर मारपीट करने लगा. सोनू के शराब के लत के कारण एक वर्ष पूर्व गांव में पंचायत बैठाया गया. जिसमें सोनू को शराब नहीं पीने और पत्नी के साथ नहीं पीने की सख्त हिदायत दी गई. पंचायत में हुए फैसले के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीकठाक रहा.
लेकिन इधर कुछदिनों से सोनू फिर से रोज रात को शराब पीकर घर पहुंचने लगा. शनिवार के रात्रि में भी गांव के ही कदम टोला से शराब पीकर सोनू घर पहुँच कर अपनी पत्नी अनंत देवी के साथ मारपीट करने लगा. जब इससे भी सोनू का मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतिका को 06 माह की एक दूध मुँही बच्ची है.
ग्रामीणों ने थाने को दी थी घटना की सूचना
घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मीरगंज पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मीरगंज पुलिस ने मृतिका के पति सोनू पासवान एवं उसकी सास रेखिया देवी को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां भेज दिया गया.
इस संंबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें