पूर्णिया : प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी रामशंकर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमसीएइ) की बैठक जिलाधिकारी कक्ष में की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दौरान विशेष व्यवस्था करनी है. सभी मतदान केन्द्रों पर रैंप की व्यवस्था की गई है.
जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 9 हजार है. जिनमें अस्थि विकलांगता लगभग 3 हजार है. जिन्हें मतदान केन्द्र पर लाने एवं पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी को दिव्यांगों के अनुकुल गाड़ी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. दिव्यांगों के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय और पीने की पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई नही हो. बैठक में जिला स्तरीय दिव्यांग आईकॉन रूपेश कुमार को बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमितेश कुमार, सचिव बिहार राज्य ग्रामीण परिसद उपस्थित थे.