पूर्णिया : हाल ही में रिमांड होम के एक बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर सोमवार को डीएसपी मुख्यालय नुरूल हक के नेतृत्व में बच्चों से पूछताछ की गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा रिमांड होम के कमरों व अन्य जगहों की भी तलाशी ली गयी. रिमांड होम के सभी बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बच्चों का बयान रिकार्ड कर डीएसपी मुख्यालय को सौंप दिया है. पुलिस की पूछताछ दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली.
तलाशी के क्रम में रिमांड होम से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए हैं. मामले को लेकर एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने को लेकर रिमांड होम में बच्चों से पूछताछ की गयी थी. इस संदर्भ में आगे की जांच जारी रहेगी. गौरतलब है