पूर्णिया : डीआरआइ पटना व पूर्णिया की टीम ने मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के पास नगालैंड नंबर की ट्रक से 13.5 क्विंटल गांजा बरामद कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक मो जहरूद्दीन व खलासी ईद मुबारक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं.
Advertisement
पूर्णिया : 13.5 क्विंटल गांजा जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार
पूर्णिया : डीआरआइ पटना व पूर्णिया की टीम ने मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के पास नगालैंड नंबर की ट्रक से 13.5 क्विंटल गांजा बरामद कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक मो जहरूद्दीन व खलासी ईद मुबारक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं. डीआरआइ पटना के वरीय सूचना […]
डीआरआइ पटना के वरीय सूचना अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी के बाइपास रोड स्थित नालपाड़ा से नगालैंड से ट्रक पर बड़ी मात्रा में गांजा लोड कर पूर्णिया जा रहा है. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह मरंगा टाेल प्लाजा पार कर रहे नगालैंड नंबर की ट्रक का पीछा किया गया जो हरदा बाजार के आगे एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंच कर रुक गया. ट्रक की तलाशी ली गयी. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान देखा गया कि तस्करों ने गांजा के कुल 132 पैकेट को त्रिपाल से ढक दिया था. उन्होंने बताया कि गांजा की डिलिवरी पूर्णिया में होनी थी. जिस तस्कर को डिलिवरी करनी थी,
उसका मोबाइल नंबर चालक से प्राप्त हुआ है. मोबाइल नंबर के आधार पर तस्कर का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से पूर्णिया भेजने वाले गांजा तस्कर का भी पता लगा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए वहां छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक के चालक जहरूद्दीन के भाई सलीम के नाम से है.
अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी : पिछले वर्ष डीआरआइ की कार्रवाई में गांजा की
पूर्णिया : 13.5 क्विंटल…
सभी बरामदगी डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के निकट की गयी. जितने भी ट्रक से गांजा बरामद किये गये वे सभी नागालैंड राज्य के नंबर के ट्रक थे. 16 मार्च को 08 बोरी में 400 किलो गांजा बरामद किया गया. 23 मार्च को 10 किलो के 20 पैकेट में 200 किलो गांजा बरामद किया गया. इसी प्रकार 06 अप्रैल को 292 किलो गांजा दो ट्रक कंटेनर से बरामद की गयी. गुरुवार को गांजा की बरामदगी डीआरआइ की सबसे बड़ी बरामद मानी जा रही है.गुवाहाटी से पूर्णिया
में होनी थी डिलिवरी
बरामद गांजा की कीमत लगभग 90 लाख रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement