Advertisement
78 पदों पर जल्द होगा उपचुनाव
पूर्णिया : जिले के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के 78 पद रिक्त हैं. इसके लिए शीघ्र ही उपचुनाव कराया जायेगा. पंचायत राज विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इस चुनाव को लेकर रिक्त पदों वाले पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी […]
पूर्णिया : जिले के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के 78 पद रिक्त हैं. इसके लिए शीघ्र ही उपचुनाव कराया जायेगा. पंचायत राज विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इस चुनाव को लेकर रिक्त पदों वाले पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है.
इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बताया कि जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. इससे पूर्व सभी पंचायतों के मतदाताओं की मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए सभी पंचायतों में बीएलओ को लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वार्ड-वार मतदाता सूची का विखंडन पिछले 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. अभी मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन चल रहा है. यह कार्यक्रम नौ मई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसी बीच विभिन्न पंचायतों में दावा आपत्ति भी ली जा रही है. दावा आपत्ति का निष्पादन 16 मई तक लिया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले में कुल 246 पंचायत हैं. जिनमें विभिन्न पदों के 78 सीट खाली हैं. इसके लिए सभी खाली सीटों पर चुनावकर्मियों को लगा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement