12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश भेजे जा रहे जिले के मवेशी

-बनमनखी व चंपानगर में सोमवार को लगता है मवेशी हाट शाहजहां, पूर्णियाः जिले के श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत हसैली खुंटी पंचायत स्थित कदगावां गांव के रास्ते बड़े पैमाने पर मवेशियों को बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मालूम हो कि बनमनखी और चंपानगर […]

-बनमनखी व चंपानगर में सोमवार को लगता है मवेशी हाट

शाहजहां, पूर्णियाः जिले के श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत हसैली खुंटी पंचायत स्थित कदगावां गांव के रास्ते बड़े पैमाने पर मवेशियों को बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मालूम हो कि बनमनखी और चंपानगर में सोमवार को मवेशी हाट लगता है. इस हाट में काफी दूर से मवेशी पालक मवेशियों की खरीद-बिक्री के लिए आते हैं. प्रखंड के इन दोनों हाटों में गाय, भैंस, बैल आदि की खरीद-बिक्री होती है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाट से खरीदे गये मवेशी को बांग्लादेश के बाजारों तक भेजा जाता है. इन हाटों में मवेशी खरीद करने के लिए कारोबारी पश्चिम बंगाल से आते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मवेशी व्यापारी स्थानीय मवेशी खरीद, बिक्री करनेवाले को अपने संपर्क में रखते हैं और मवेशी खरीदने के लिए यहां के व्यापारियों को मोटी रकम उपलब्ध कराते हैं. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के मवेशी व्यापारियों का तार बांग्लादेश के मवेशी व्यापारियों से जुड़ा रहता है. हाट से खरीदी गयी गाय, भैंस और बैल आदि पश्चिम बंगाल पहुंचा दिया जाता है और पश्चिम बंगाल के मवेशी व्यापारियों द्वारा बांग्लादेश के बाजारों तक पहुंचाया जाता है. गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे से मवेशियों को बांग्लादेश पहुंचाने से मवेशी माफिया को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.

कहते हैं स्थानीय

स्थानीय राजीव रंजन सिंह, प्रवीण झा, दिगंबर यादव आदि लोगों ने बताया कि इन दिनों मवेशी व्यापारी काफी सक्रिय हो गये हैं. अब तक व्यापारियों द्वारा गांव से ही मवेशी पालकों को रुपये का लालच दिखा कर मवेशी खरीद लेते हैं. अमित रंजन, गिरधर मंडल, शानू कुमार, दयानंद झा, विकास यादव आदि ने कहा कि संपूर्ण जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार मवेशियों की संख्या घटती जा रही है. इससे दूध की किल्लत हो रही है. वहीं मवेशी पालकों में गिरधारी यादव, अजीत मंडल आदि का कहना है कि मवेशी पालने में काफी कठिनाई हो रही है. चारों ओर चरागाह समाप्त हो गया है. महंगाई काफी बढ़ गयी है. मवेशी को चारा खरीद कर खिलाना भी मुश्किल हो गया है. इस कारण भी मवेशी पालक अपने मवेशियों को बेचने पर लाचार हैं.

बोले अधिकारी

इस संबंध में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने बताया कि उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है.

उन्होंने यहां से खरीदे गये मवेशियों को बांग्लादेश भेजे जाने की बात से भी अनभिज्ञता जतायी. अधिकारीद्वय ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. संबंधित थाना के थानाध्यक्ष ने भी कहा कि लोकल स्तर पर मवेशी हाट लगता है. मवेशियों को बांग्लादेश भेजा जाता है, इसकी जानकारी नहीं है. यदि ऐसी कोई बात होगी तो जांचोपरांत कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें