पूर्णिया : जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को सात निश्चय के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बैंक द्वारा 323 आवेदन स्वीकृत किये गये है तथा 198 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है. डीएम ने लंबित आवेदनों के संबंध में आवेदनवार विलंब के कारण सहित सूची की मांग की. जिला अग्रणी प्रबंधक को संबंधित बैंक की शाखा से समन्वय स्थापित कर आवेदनों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वहीं हर घर बिजली लगातार निश्चय के तहत बताया गया कि जिला में सेलवेल एजेंसी द्वारा एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. एजेंसी द्वारा विगत सप्ताह में लगभग 250 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है. बताया गया कि इस माह के अंत तक 05 पंचायतों में शत-प्रतिशत एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन से आच्छादित कर दिया जायेगा. बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने का कार्य बजाज एजेंसी द्वारा पूर्व से किया जा रहा है
. इसके अलावा सभी निर्मित शौचालयों का जीओ टैगिंग भी सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक किशोर कुमार साह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद आदि उपस्थित थे.