रूपौली : रविवार की संध्या टीकापट्टी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी से शराबियों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान तीन शराबी गिरफ्तार किये गये. राजेश कुमार मंडल डुमरी वही दूसरा शराबी मिथलेश कुमार उर्फबौना साह डुमरी निवासी एवं तीसरा शराबी मटरू सिंह सपहा निवासी उत्पाद विभाग द्वारा पदाधिकारी कारीगरों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
सबको ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के शंकर कुमार अवर निरीक्षक अनूप कुमार पंकज कुमार के साथ टीकापट्टी पुलिस इस अभियान में शामिल थे.