हठी बकायेदारों के विरुद्ध भी विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के पहले चरण में वसूली शुरू की गयी है. इसके साथ-साथ हठ करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध डिस्कनेक्शन की भी कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
बड़े बकायेदारों के पास है बिजली विभाग का तीन करोड़ बकाया
हठी बकायेदारों के विरुद्ध भी विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के पहले चरण में वसूली शुरू की गयी है. इसके साथ-साथ हठ करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध डिस्कनेक्शन की भी कार्रवाई की जा रही है. पूर्णिया : शहर के बड़े बकायेदारों के पास नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का करीब तीन […]
पूर्णिया : शहर के बड़े बकायेदारों के पास नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का करीब तीन करोड़ बकाया है. ये सभी बकायेदार हठी बकायेदार की श्रेणी में हैं. इनके विरुद्ध विभाग ने वसूली के लिए कमर कस ली है. विभाग के कड़े तेवर से वहां हड़कंप मचा हुआ है. जिन लोगों के पास नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का बड़ा बकाया है उनमें शहर के सभी प्रकार के डोमेस्टिक कंज्यूमर हैं. विभाग ने अभी बड़े बकायेदारों की जो सूची तैयार की है उनमें 50 हजार एवं उससे अधिक रकम के बकायेदार हैं. बड़े बकायेदारों में सबसे ज्यादा डोमेस्टिक बकायेदार हैं. हालांकि बड़ी रकम अधिकांश कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल कंज्यूमर के पास बकाया है.
इन बकायेदारों के विरुद्ध भी विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के पहले चरण में वसूली शुरू की गयी है. इसके साथ-साथ हठ करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध डिस्कनेक्शन की भी कार्रवाई की जा रही है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसके लिए शहर में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ एवं जेई के नेतृत्व में टीम भी बनायी गयी है.
डिस्कनेक्शन की सूचना एसएमएस के जरिये
कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल कंज्यूमर की सूची जारी
विभाग ने अभी डोमेस्टिक कंज्यूमर की सूची जारी की है. इसके बाद कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल कंज्यूमर की सूची पर भी काम चल रहा है. ऐसे लोगों के विरुद्ध नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. हालांकि उपभोक्ताओं को पहले बकाया जमा करने मौका दिया जायेगा. इसके बाद भी विलंब होगी तो कार्रवाई चलेगी.
बकाया वसूली के लिए अभी डोमेस्टिक कंज्यूमर की सूची बनायी गयी है. इसमें 379 डोमेस्टिक कंज्यूमर हैं जिनके पास 50 हजार से अधिक का बकाया है. इन लोगों के पास तीन करोड़ 68 लाख का बकाया है. इसे हर हाल में वसूला जायेगा. आनाकानी करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलेगी.
प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पूिर्णया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement