बाढ़ के कारण पूिर्णया को हुई करोड़ों क्षति
Advertisement
बाढ़ के कारण पूिर्णया को हुई करोड़ों क्षति
बाढ़ के कारण पूिर्णया को हुई करोड़ों क्षति जांच. आपदा के आकलन के लिए पहुंची केंद्रीय टीम ने कहा, बाढ़ ने मचायी है तबाही पूर्णिया : अगस्त माह में जिले में आयी बाढ़ से हुई क्षति के आकलन के लिए गुरुवार को केंद्र की तीन सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुंची. इस टीम में राजेश कुमार, क्षेत्रीय […]
जांच. आपदा के आकलन के लिए पहुंची केंद्रीय टीम ने कहा, बाढ़ ने मचायी है तबाही
पूर्णिया : अगस्त माह में जिले में आयी बाढ़ से हुई क्षति के आकलन के लिए गुरुवार को केंद्र की तीन सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुंची. इस टीम में राजेश कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, भूतल परिवहन एवं उच्च पथ मंत्रालय, राकेश कुमार, सहायक निदेशक ग्रामीण विकास विभाग एवं एससी शर्मा, वरीय परामर्शी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय शामिल थे. केंद्रीय दल के साथ राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार भी मौजूद थे. समाहरणालय स्थित सभागार में केंद्रीय दल ने पूर्णिया जिला में बाढ़ आपदा की क्षति को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि जिला के कुल 13 प्रखंडों के 148 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए. जिसमें से 79 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 69 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हुए.
इस वजह से कुल 788 गांवों की लगभग 12.31 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई. बाढ़ आपदा के दौरान जिले में 41 लोगों की मौत हुई. डीएम श्री झा ने केंद्रीय टीम को बताया कि बाढ़ से 94 हजार 535 गृह क्षति हुई है. 44236 हेक्टेयर में धान, मक्का, जूट, सब्जी आदि की फसल को क्षति पहुंची है तथा 818 हेक्टेयर में केला का फसल क्षतिग्रस्त हुआ है. कुल 60 करोड़ रुपये से अधिक के फसल क्षति का अनुमान है. जिला में कुल 211 किमी लंबाई में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे लगभग 12.6 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. इसके अतिरिक्त 4 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 22 जगहों पर संपर्क पथ पूर्णत: कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. इसमें लगभग 29.75 करोड़ का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं बाढ़ आपदा में विद्युत संरचना को भी काफी नुकसान पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement