पूर्णिया : सेंट्रल जेल में व्याप्त कुव्यवस्था के विरुद्ध पेशी के लिए कोर्ट गये करीब 70 विचाराधीन कैदियों ने सीजेएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में कहा गया है कि जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज जेल मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं देते हैं. इसका विरोध करने पर जेल सुरक्षाकर्मी द्वारा कैदियों को मारा-पीटा जाता है. इसके अलावा कैदियों से अवैध उगाही की जा रही है. कैदियों द्वारा विरोध करने पर जेल कर्मी यह धमकी देते हैं कि जो विरोध करेगा, उसे दूसरे जेल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
इससे पूर्व भी कई कैदियों को जेल से स्थानांतरित किया गया है. सीजेएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने वालों में मनोज साह, चेतन सोरेन, शिशु मुर्मू, पुलकित ऋषि, मनीष महतो, वरूण यादव, अरूण राय, छोटेलाल, विजय महतो, संतोष मंडल, विनोद यादव, फंटूस दास, बमबम साह, राजा चौहान, रंजीत मंडल, रवींद्र मंडल, मदन ऋषि, मो सुबहान, मो जहांगीर, बलदेव कुमार, शंभू महतो, उसमान खान, मंगला हुसैन, मो साकिब, मो रइस, मो हसैन, मो जहांगीर, कुसुमलाल ऋषि, महेंद्र मंडल, झपटी ऋषिदेव, पुलकित ऋषि, अजीत कुमार, बाबुल कुमार आदि शामिल है.