पूर्णिया : बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से झपट्टा मार कर 50 हजार रुपये छीन लिया. घटना शुक्रवार दोपहर 12:50 बजे स्थानीय महबूब खां टोला में हुई. पीड़ित व्यक्ति महबूब खां टोला निवासी हरिशंकर सिन्हा रिटायर्ड हेडमास्टर हैं. रुपये का बैग छीन कर भाग रहे अपराधियों का हरिशंकर सिन्हा ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन तेज रफ्तार की बाइक रहने के कारण वे दोनों दुर्गाबाड़ी मुहल्ले वाले रोड की ओर भाग निकले. घटना को लेकर श्री सिन्हा ने बताया कि पत्नी के बीमारी के इलाज के लिए भट्ठा बाजार स्थित एसबीआइ बाजार ब्रांच से 50 हजार रुपये की निकासी कर रिक्शा से घर लौट रहा था.
ज्यों ही रिक्शे से उतर कर घर की ओर जाने लगा. इसी दौरान बाइक पर सवार दो झपट्टा मार कर उनके हाथ से रुपये का बैग छीन कर भाग गये. बताया कि बैग में बैंक का पासबुक, पांच लाख व दो लाख के दो फिक्स डिपोजिट के कागज थे. मामले को लेकर पीड़ित ने सहायक खजांची थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने घटना की छानबीन प्रारंभ कर दिया है. मालूम हो कि लगभग दो सप्ताह पूर्व एक डेली डिपोजिट बैंक एजेंट से बाइक सवार अपराधियों ने डाकबंगला चौक के निकट 35 हजार रुपये छीन कर भाग गये थे.