12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

136 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया : मरंगा पुलिस के सघन घेराबंदी में एक बोलेरो गाड़ी से 136 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली. इस मामले में पुलिस द्वारा चार शराब तस्कर को भी मौके पर दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने 20 हजार रुपये नगद व तीन मोबाइल बरामद किया. इसके अलावा शराब तस्करी में […]

पूर्णिया : मरंगा पुलिस के सघन घेराबंदी में एक बोलेरो गाड़ी से 136 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली. इस मामले में पुलिस द्वारा चार शराब तस्कर को भी मौके पर दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने 20 हजार रुपये नगद व तीन मोबाइल बरामद किया. इसके अलावा शराब तस्करी में शामिल एक हीरो पैशन प्रो बाइक (बीआर39डी-3589) भी जब्त कर ली गयी.

रविवार की दोपहर मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय को गुप्त सूचना मिली कि दालकोला से शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बोलेरो गाड़ी से पूर्णिया आ रहा है. प्राप्त सूचना के बाद पुलिस द्वारा सघन घेराबंदी आरंभ की गयी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मिल चौक पर एक संदिग्ध बोलेरो वाहन को देख पुलिस बल रोकने का इशारा किया, लेकिन बोलेरो चालक गाड़ी को लेकर वियाडा क्षेत्र की ओर भागने लगा. पुलिस बलों ने पीछा कर वियाडा कार्यालय के निकट चार तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये सभी तस्कर मरंगा थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

इनमें रामनगर का राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू, हरदा बाजार का मिट्ठू कुमार पंडित एवं मिथुन कुमार तथा गंगैली निवासी गुड्डू कुमार पासवान शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजकुमार गुप्ता शराब का सप्लायर है, जबकि अन्य तीन डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है. बताया कि बोलेरो वाहन के आगे एक बाइक सवार भी चल रहा था, जो आगे की सूचना बोलेरो में बैठे साथियों को दे रहा था. बताया कि तस्करों ने शराब की बोतलों को बोतलबंद पानी के कार्टून में छुपा कर गंतव्य स्थान तक ले जा रहा था. बताया कि राजकुमार गुप्ता शराब मामले का पूर्व से अभियुक्त रहा है. उसके विरुद्ध सहायक खजांची थाना कांड संख्या 112/17 एवं मरंगा थाना कांड संख्या 174/17 का फरार प्राथमिकी अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें