आयोजन. मां के वास के 117 साल बाद स्थायी प्रतिमा स्थापित
Advertisement
मधुबनी दुर्गास्थान में प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े श्रद्धालु
आयोजन. मां के वास के 117 साल बाद स्थायी प्रतिमा स्थापित मां के दर्शन के लिए उत्साह में नजर आये श्रद्धालु पूर्णिया : शहर के प्रसिद्ध मधुबनी दुर्गास्थान में आस्था एवं उमंग के साथ शनिवार को मां की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही मां का दिव्य श्रृंगार किया गया. इस अवसर […]
मां के दर्शन के लिए उत्साह में
नजर आये श्रद्धालु
पूर्णिया : शहर के प्रसिद्ध मधुबनी दुर्गास्थान में आस्था एवं उमंग के साथ शनिवार को मां की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही मां का दिव्य श्रृंगार किया गया. इस अवसर मां के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. मां के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े. चुनापुर के बाद मधुबनी में मां के 117 साल के वास के उपरांत स्थायी प्रतिमा की स्थापना को लेकर पिछले 25 जून से महायज्ञ चल रहा है जिसे लेकर पूरा इलाका आध्यात्मिक रस में डूबा हुआ है. शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर महिला श्रद्धालुओं का खासकर तांता लगा रहा. प्रतिमा के दर्शन के लिये हर कोई लालायित दिखा.
इस मौके पर युवा वर्ग सेल्फी आदि के जरिये इस पल को यादगार बनाने में जुटा रहा. 2 जुलाई को विशेष पूजन और सर्वपूकारक शक्ति समाहित पूजन होगा. 3 जुलाई को पूर्णाहुति के बाद 48 घंटे का अष्टयाम शुरू किया जायेगा. नौ दिवसीय महायज्ञ में मधुबनी दुर्गा पूजा समिति के सचिव कपिलदेव प्रसाद, मनोरंजन कुमार, प्रफुल रंजन वर्मा, अरविंद कुमार भोला, सिद्धार्थ प्रताप, आयकर अधिवक्ता कुमार दीपक वर्मा, राजीव राय, गगन जयपुरियार, राजेश केसरी, अधिवक्ता विप्लव किशोर प्रसाद, सन्नी सिंह, विजय सिन्हा, प्रताप सिंह, मनीष कृष्ण, श्याम सुन्दर प्रसाद, बबलू सहाय, मनोज वर्मा, अजय कुमार केसरी, भोला साह, मनीष खन्ना, उदय कुमार, पुलक राय, सुनील केसरी, सुधीर, राकेश राय, बबलू केसरी, बमबम केसरी, मुन्ना, आलोक सिन्हा, संजय वर्मा, रतन केसरी, गुड्डू सिन्हा, उदय राय आदि तत्परता से जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement