शव ले जाने के लिए वाहन नहीं देने का आरोप
Advertisement
पूर्णिया सदर अस्पताल के चिकित्सक निलंबित
शव ले जाने के लिए वाहन नहीं देने का आरोप पटना/पूर्णिया : पूर्णिया सदर अस्पताल में शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं उपलब्ध करानेवाले डाॅ एसके वर्मा को निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को डाॅ वर्मा को निलंबित करने का निर्देश दिया है. इसके […]
पटना/पूर्णिया : पूर्णिया सदर अस्पताल में शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं उपलब्ध करानेवाले डाॅ एसके वर्मा को निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को डाॅ वर्मा को निलंबित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इस मामले में पूर्णिया जिला के सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस), अस्पताल मैनजर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीएम) से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
मालूम हो कि पूर्णिया सदर अस्पताल में एक मरीज के अस्पताल में निधन हो जाने के बाद परिजनों को शव ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके कारण परिजन शव को बाइक पर ही लेकर घर गये. यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पत्रकारों द्वारा रखे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने डॉ एसके वर्मा को निलंबित करने का दिया निर्देश
पूर्णिया के सीएस, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस), अस्पताल मैनजर और डीपीएम से मांगा गया स्पष्टीकरण
क्या था मामला
जिले के श्रीनगर प्रखंड के खोखा दक्षिण पंचायत के रानीबाड़ी के निवासी शंकर साह की पत्नी सुशीला देवी दमा और हृदय रोग से पीड़ित थी. उसके पुत्र राजेश ने बताया कि 31 मई को आधी रात में उसकी मां की तकलीफ अचानक बढ़ गयी. एक जून को सुबह में उसे बाइक से लेकर दोनों पिता-पुत्र पूर्णिया आये. लाइन बाजार में प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल में भरती कराने के बाद दो जून को सुबह में करीब पौने दस बजे इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल से शव वाहन नहीं मिलने पर रुपयों के अभाव में बाइक से ही मां के शव को लेकर दोनों पिता-पुत्र गांव लौट गये. मीडिया में यह खबर आने के बाद जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मामले की जांच के आदेश दिये. एडीएम को जांच टीम का नेतृत्वकर्ता बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement