32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक माह में सीमांचल में 500 नये केस से कोरोना की स्थिति हुई विस्फोटक

एक माह में सीमांचल में 500 नये केस से कोरोना की स्थिति हुई विस्फोटक

पूर्णिया; महज एक महीने में सीमांचल में 500 नये केस सामने आने के बाद कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है. इस दौरान चार संक्रमितों की मौत भी हुई है. कोरोना के तेजी से प्रसार होने की वजह से सीमांचल में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार कर गया है. पूर्णिया व कटिहार जिले में जहां 300 से अधिक केस मिले हैं, वहीं किशनगंज में भी केस में वृद्धि हो रही है. जबकि अररिया में संक्रमितों का आंकड़ा 150 के करीब है. सभी गंभीर विषय है कि कोरोना की चपेट में सीमांचल के आधा दर्जन सरकारी डॉक्टर भी आ चुके हैं. जबकि प्रमुख जनप्रतिनिधि में भी कोरोना के संक्रमण आने से हालत चिंताजनक हो गई है. कोविड 19 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रविवार को 13 केस सामने आने के बाद सीमांचल में 1000 से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो गए. इनमें पूर्णिया में 312, कटिहार में 357, अररिया में 138 और किशनगंज में 200 केस सामने आए.

70 दिन पहले सीमांचल में आया था पहला केस

70 दिन पहले सीमांचल में कोरोना का पहला केस आया था. अब यह आंकड़ा 1000 के पार है. इस प्रकार से औसतन एक दर्जन से अधिक मामले पूर्णिया प्रमंडल में रोज सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले 27 अप्रैल को पूर्णिया में सीमांचल का पहला केस मिला था. 40 दिन के बाद 6 जून को केस की संख्या 500 पहुंच गई . जबकि अगले 500 केस में 10 दिन कम वक्त लगा. 30 दिन में 500 केस बढ़ गए. 5 जुलाई को संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार क्रॉस कर गया.

पूर्णिया जिले में 8 हजार से अधिक सैंपल एकत्रीकरण

जिला प्रशासन के अनुसार, 4 जुलाई तक पूर्णिया जिले में कोरोना जांच के लिए अभी तक 8071 सैंपल का एकत्रीकरण किया गया है. इनमें से 7213 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 312 पॉजिटिव और 6901 निगेटिव पाए गए. 282 रिकवर और 30 सक्रिय केस हैं. 858 रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें