23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के कार्यक्रम में SDM को मिली थी अहम जिम्मेदारी, नहीं निभाई ड्यूटी, अब सरकार ने लिया एक्शन

PM Modi: पहलगाम हमले के बाद बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के SDM अभिराम कुमार की भी ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन वह ड्यूटी पर योगदान देने के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी से गायब रहना समस्तीपुर के एसडीएम अभिराम कुमार को भारी पड़ गया. बिहार सरकार ने उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जिम्मेदारी न निभाने के आरोप में सस्पेंड करते हुए दरभंगा कमिश्नरी ऑफिस से अटैच कर दिया है. सरकार ने यह कार्रवाई  डीएम की सिफारिश पर की है. हालांकि सस्पेंशन की अवधि के दौरान उन्हें जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद से ही प्रशासनिक महकमे में हलचल पैदा हो गई है. 

24 अप्रैल को मधुबनी में था प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल का बिहार के मधुबनी में कार्यक्रम था. यहां अभिराम कुमार की कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था बनाए रखनी के लिए ड्यूटी लगाया गया था. इसके बावजूद उन्होंने मधुबनी समाहरणालय में ड्यूटी नहीं निभाई. इतना ही नहीं कार्यक्रम के खत्म होने के बाद भी उन्होंने अपने मूल पद पर योगदान नहीं किया. इसके बाद समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था. जांच के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

जांच के बाद लिया गया एक्शन 

समस्तीपुर जिलाधिकारी के अनुरोध के बाद किए गए विभागीय जांच में पाया गया कि अभिराम कुमार ने वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की है, जो बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय दरभंगा में रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. हालांकि, अभिराम कुमार अभी भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेगा बिहार का ये नेता! चुनाव हारने के बाद भी NDA ने बनाया सांसद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel