30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को लेकर दिये बयान पर पीयूष गोयल ने मांगी माफी, कहा- अपमान करने का नहीं था इरादा

मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं.

पटना. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर जो बयान दिया था, उसे वापस ले लिया है. अपने बयान पर उन्होंने माफी मांग ली है. मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं. गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था, ‘ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे.’ राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में बिहार के बारे में अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी.

सांसदों ने किया था प्रदर्शन 

इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी. झा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी बिहार के प्रति भारत सरकार के तिरस्कारपूर्ण रवैये को दर्शाती हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के बिहार को लेकर दिये गये बयान पर पिपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस, राजद, जदयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसद शामिल थे. सांसदों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी.

बिहार में भी था उबाल 

सांसद मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकारों की तरफ से लंबे समय से बिहार की अनदेखी की गई है. बिहारियों को हमेशा दूसरे दर्जे के नागरिकों के रूप में माना जाता है. हमारे राज्य के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए, बिहार को राष्ट्रीय चिंता और सहानुभूति की जरूरत है, ना कि हमारी स्थिति के प्रति असंवेदनशीलता की. बिहार में भी पीयूष गोयल के इस बयान पर उबाल देखा गया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें