प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना के नीमा गांव के पास गुरुवार की दोपहर पटना-गया रेललाइन के बगल स्थित झाड़ी से एक 25 वर्षीया महिला का सिर कटा शव मिलते ही ग्रामीणों के बीच खलबली मच गयी. इधर, धनरूआ पुलिस महिला के सिर की खोजबीन कर रही थी, तभी सूचना मिली कि जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र के मुठेर रेलवे लाइन किनारे से एक महिला का कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है. बाद में दोनों थानों की पुलिस ने बात की और कुछ देर के बाद जहानाबाद से कड़ौना पुलिस व एसएफएल की टीम नीमा पहुंची. पुलिस ने आशंका जतायी है कि महिला की हत्या इसी जगह करने के बाद सिर को लेकर कड़ौना में ले जाकर फेंक दिया गया है. इसके पीछे बदमाशों का मकसद पुलिस को दिग्रभमित करना बताया जाता है. चूंकि कडौना पुलिस सिर को एक बोरी से बरामद किया है. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना एक चाकू और एक मंगलसूत्र भी बरामद किया है. वहीं महिला के शरीर पर काले रंग का सूट है. एसएफएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची, जांच के लिए लिया सैंपल एसएफएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल को इकट्ठा की. फ़िलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. बरामद शव को कडौना थाना भेज दिया गया है. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि महिला का सिर कडौना थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. इसकी प्राथमिकी भी वहीं दर्ज की जाएगी. फिलहाल सिर का उस महिला के धड़ से मिलान किया जा रहा है .जरूरत पड़ने पर इसका डीएनए जांच भी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो जाती तब तक यह कहना अभी मुश्किल है कि कटा हुआ सिर उसी महिला की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है