13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारी समितियों को कम ब्याज पर ऋण देने पर होगा विचार: प्रेम

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सचिवालय स्थित कार्यालय में सहकारी समितियों के साथ बैठक की. इस दौरान निबंधित महिला स्वावलंबी, बचत एवं साख, सहकारी उपभोक्ता भंडार, गृह निर्माण समितियों के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.

संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सचिवालय स्थित कार्यालय में सहकारी समितियों के साथ बैठक की. इस दौरान निबंधित महिला स्वावलंबी, बचत एवं साख, सहकारी उपभोक्ता भंडार, गृह निर्माण समितियों के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. महिला स्वावलंबी सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय सहायता की मांग की. कहा कि ऋण मिलने पर वे समय से भुगतान कर देंगी. बचत एवं साख सहयोग समितियों के प्रतिनिधियों ने कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की मांग की. गृह निर्माण सहकारी समितियों ने स्टाम्प शुल्क नियम में संशोधन करने की मांग की. उपभोक्ता भंडार समितियों के प्रतिनिधियों ने सरकारी खरीद में सहकारी उपभोक्ता भंडार समितियों को प्राथमिकता देने की मांग की. इस पर मंत्री ने कहा कि यथासंभव सहायता प्रदान करने पर विचार किया जायेगा. सरकार सहकारी समितियों के विकास के लिए कटिबद्ध है. मौके पर प्रभात कुमार, अपर निबंधक, सहयोग समितियां, निसार अहमद, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, श्री ललन शर्मा, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, श्री विशेश्वर दयाल, प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन, पूनम कुमारी, नयी दिशा नारी–शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति, पूनम देवी, संकल्प जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति, समेत संगीता कुमारी, डॉ विश्वरतन, अशोक कुमार चौबे, एसके सुमन, सुमेर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें