37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के सखी वन स्टॉप सेंटर में रिक्त पदों पर होगी बहाली, निर्माण के लिए पटना सदर व बाढ़ में जमीन होगी चिह्नित

पटना डीएम ने अपर समाहर्ता को वन स्टॉप सेंटर के लिए पटना सदर व बाढ़ अनुमंडल में भूमि चिह्नित कर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है. सखी वन स्टॉप सेंटर में रिक्त पदों पर बहाली के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी.

पटना के डीएम सह अध्यक्ष जिला प्रबंधन समिति सखी वन स्टॉप सेंटर डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए पूरे जिले में नियमित तौर पर अभियान चलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अपर समाहर्ता को वन स्टॉप सेंटर के लिए पटना सदर व बाढ़ अनुमंडल में भूमि चिह्नित कर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है. सखी वन स्टॉप सेंटर में रिक्त पदों पर बहाली के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी. यह समिति विभागीय दिशा निर्देशों के आलोक में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए चयन की कार्रवाई करेगी.

वन स्टॉप सोल्यूशन की भूमिका निभाता सेंटर

डीएम ने कहा कि सेंटर की स्थापना निजी व सार्वजनिक स्थानों पर, परिवार के अंदर, समुदाय व कार्यस्थल पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है.एक छत के नीचे आपातकालीन सहायता, परामर्श, चिकित्सीय व कानूनी सहायता, प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग, आपातकालीन आश्रय, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रतिवेदन आदि में सहयोग करना है. जनवरी 2021 से अभी तक कुल 1083 पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, विधिक, मनोवैज्ञानिक, काउंसेलिंग व अन्य सहायता प्रदान की गयी है.

ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश 

डीएम ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटना नहीं होने देने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित करने को कहा. सभी प्रखंडों में इससे संबंधित आंतरिक समिति को क्रियाशील रखना है. बालिका शिक्षा व महिला सशक्तीकरण से संबंधित प्रचार सामग्रियों का पूरे जिले में प्रसार सुनिश्चित करना है. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस), पटना सह संयोजक वन स्टॉप सेंटर आभा प्रसाद ने एजेंडावार रिपोर्ट प्रस्तुत की.

Also Read: BPSC हेडमास्टर की परीक्षा में युवक ने ग्रामीण विकास पदाधिकारी को बैठा पास किया पीटी, दोनों पर केस दर्ज
बैठक में ये रहे मौजूद 

बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम एवं समिति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें