30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य

राज्यभर में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सरकारी सहित सरकारी स्टेक होल्डर्स डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, ऑयल कंपनी, ईवी डीलर्स व दूसरे राज्यों से आये चार्जिंग इफ्रा ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने भाग लिया.

राज्य में सड़कों, एनएच, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, स्कूल-कॉलेज, कार्यालय सहित अन्य जगहों पर लगाये जायेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन : संजय अग्रवाल

– गूगल मैप पर देख सकेंगे किस जिले के किस लोकेशन पर ईवी चार्जिंग की सुविधा है उपलब्ध

संवाददाता, पटना

राज्यभर में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सरकारी सहित सरकारी स्टेक होल्डर्स डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, ऑयल कंपनी, ईवी डीलर्स व दूसरे राज्यों से आये चार्जिंग इफ्रा ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने भाग लिया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक निश्चित दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे, ताकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ईवी उपयोगकर्ताओं को कोई असुविधा न हो.वहीं शहर के विभिन्न मार्गों, पेट्रोल पंपों, बस टर्मिनल, बस डिपो, स्कूल कॉलेज इत्यादि जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी राज्य के विभिन्न पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर 300 से अधिक ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 को अधिसूचित किया गया है.इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को सुगमता से चार्जिंग सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए राज्यभर में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जानी है. चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है. मौके पर पटना नगर निगम आयुक्त निमेष पराशर, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, अपर सचिव परिवहन विभाग प्रवीण कुमार, प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अभय झा, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार आदि मौजूद थे.

1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य

नीति आयोग के सलाहकार श्री सुधेन्दु ज्योति सिन्हा ने कहा कि बिहार में एक साल में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स, ऑइल कंपनी, चार्जिंग इफ्रा ऑर्गनाइजेशन से कहा कि अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन लगाएं साथ ही इस संबंध में कैम्पेन भी चलाएं ताकि ईवी के यूज़र्स को लाभ मिल सके.

प्राथमिकता के आधार पर ईवी स्टेशन की होगी स्थापना

विभिन्न जिलों के प्रमुख स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर चार्जिंग स्टेशन लगेंगे, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा सके. इससे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक होगा. राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और जल्द ही एनएच और शहर के विभिन्न हिस्सों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने के बाद चार्जिंग की सुविधा की शुरु हो जायेगी.

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को करें प्रोत्साहित

परिवहन सचिव ने अपील की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करें. इससे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि सामूहिक रुप से भी पर्यावरण की रक्षा में मदद मिलेगी. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल बनाकर कार्य किया जायेगा.

निगम द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों में भी चार्जिंग की मिलेगी सुविधा

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सभी पुलों के नीचे के खाली जगह में चार्जिंग लगाने के लिए पटना नगर निगम को प्राधिकृत किया गया.पटना नगर आयुक्त को इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है कि नगर निगम द्वारा अपने स्तर से भी पटना के महत्वपूर्ण जगहों को पार्किंग के लिए चिह्नित करते हुए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें