-सप्ताह भर में लगभग 10 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के यहां लूज कनेक्शन के कारण हाे रहा शॉर्ट सर्किट संवाददाता, पटना गर्मियों के दिनों में बिजली की खपत बढ़ी है. इसके साथ ही शहर के बाकरगंज, सैदपुर, नालारोड, हथुआ मार्केट, स्टेशन रोड गोरिया टोली आदि इलाकों में शॉट सर्किट के कारण अक्सर बिजली चली जा रही है. इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं. दरअसल शाॅर्ट सर्किट होने से उपभोक्ताओं को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे घरों में लगे बिजली के उपकरण भी जल सकते हैं. पेसू के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी असली वजह लोगों के घरों में लगी कमजोर अर्थिंग वाले तार व कनेक्शन लूज होना है. लूज कनेक्शन व बिजली लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मर का तापमान भी स्थिर नहीं हाे पा रहा है. दरअसल गर्मियों के दिनों में अधिक धूप होने के कारण व खंभों पर बिजली संचार अधिक होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर गर्म हो जा रहा है. शहर के हर बिजली प्रमंडल में सप्ताह में करीब 10 से अधिक शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली कट की शिकायत दर्ज की जा रही है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऐसी समस्या घनी आबादी वाले मुहल्लों में अधिक दर्ज की जा रही है. शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए घरों में लगाएं सर्विस वायर शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए घरों में लंबे सर्विस वायर लगाएं जिसकी क्षमता आपकी खपत से अधिक हो. इसके साथ ही एमसीबी भी जरूर लगाएं. पेसू के अधिकारियों ने यह भी बताया कि घरों में वोल्टेज ड्राॅप व ब्रेकडाउन का मुख्य कारण लूज कनेक्शन ही है. इसके लिए गर्मी के दिनों में घरों की अर्थिंग की मरम्मत जरूर कराएं. पीएसएस में हेवी लोड ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए कूलर का इस्तेमाल राजधानी के सभी पीएसएस में लगे एचटी ट्रांसफाॅर्मर पर ठंडा करने के लिए कूलर लगाया जा रहा है, ताकि ट्रांसफॉर्मर का तापमान स्थिर रह सके और शॉर्ट सर्किट के कारण इलाकों में बिजली फॉल्ट की समस्या कम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है