10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फूड प्रोसेसिंग और सोलर एनर्जी में निवेश होंगे 392 करोड़ रुपये, मिली बैंकिंग मंजूरी

44वीं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में कुल 22 निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लीयरेंस दिये गये हैं. इसमें खाद्य प्रसंस्करण की 10 यूनिट, सौर ऊर्जा में दो, जनरल मैन्युफैक्चरिंग की दो, हेल्थ केयर में छह और चार यूनिट अन्य क्षेत्रों की हैं.

बिहार में खाद्य प्रसंस्करण के अलावा हेल्थ केयर और सौर ऊर्जा जैसे नये औद्योगिक सेक्टर में भी निजी निवेश जोर पकड़ रहा है. हेल्थ केयर में 35 करोड़ और सौर ऊर्जा के सेक्टर में 158 करोड़ के निवेश धरातल पर उतरने जा रहे हैं. अकेले खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 214.69 करोड़ के निवेश को वित्तीय मंजूरी दी गयी है. बिहार में इन तीनों क्षेत्रों में 425 करोड़ से अधिक के निवेश आ रहे हैं. आर्थिक विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण बात यह सामने आयी है कि बड़े शहरों से परे निजी निवेश छोटे-छोटे शहरों में अच्छे-खासे आ रहे हैं.

22 निवेश प्रस्तावों को मिला वित्तीय क्लीयरेंस

44वीं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में कुल 22 निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लीयरेंस दिये गये हैं. इसमें खाद्य प्रसंस्करण की 10 यूनिट, सौर ऊर्जा में दो, जनरल मैन्युफैक्चरिंग की दो, हेल्थ केयर में छह और चार यूनिट अन्य क्षेत्रों की हैं. पर्षद ने इस बैठक में 451 करोड़ रुपये के 23 प्रस्तावों को वित्तीय क्लीयरेंस दी है. ये सभी प्रस्ताव दो करोड़ से अधिक के निवेश से जुड़े हैं. इसके अलावा छह ऐसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी , जिनकी राशि छह करोड़ से कम की है.

  • विशेष प्रस्ताव जिन्हें वित्तीय क्लीयरेंस दी गयी

    • बेगूसराय में इथेनॉल और 3.4 मेगावाट का कैप्टिव पावर प्लांट.

    • बांका लक्राथाना और अंचेरी कटोरिया में सोलर कैप्टिव पावर जेनेरेशन.

    • हेल्थकेयर सेक्टर में संपतचक पटना में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट.

    • नालंदा और रोहतास में मेडिकल ऑक्सीजन.

    • मधेपुरा में रेसिडेंसियल होटल .

    • वैशाली में लिक्विड एवं ड्राइ इंजेक्शन,एंपुल और आइड्रॉप .

    • दानापुर खगौल में अस्पताल.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में आवेदन का आखिरी मौका, यूजी एवं पीजी के लिए कल तक कर सकते हैं रेजिस्ट्रेशन

  • विशेष फैक्ट : 44 वीं निवेश प्रोत्साहन पर्षद में 23 प्रस्तावों को प्रथम क्लीयरेंस दिये गये. इसमें कुल प्रस्ताव 421.76 करोड़ के हैं. इनकी सेक्टर वाइज स्थिति इस प्रकार है.

  • सेक्टर- आवेदकों की संख्या- निवेश (करोड़ में )

    • खाद्य प्रसंस्करण- 7- 261

    • सामान्य विनिर्माण- 5- 87

    • राइस मिल- 6 – 45.86

    • अन्य – 5- 27.71

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel