पटना. कोतवाली थाने के इनकम टैक्स गोलंबर पर शनिवार की रात फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही बबिता कुमारी को सड़क पर 200 मीटर तक घसीट दिया. ट्रैफिक पुलिस के अन्य सिपाहियों ने जब कार का पीछा किया, तो हाइकोर्ट मजार के पास गाड़ी छोड़ कर चालक फरार होने में सफल रहा. जबकि कार में सवार एक छात्रा को पुलिस ने पकड़ लिया. घटना के बाद लोग काफी संख्या में जुट गये थे और कार में सवार छात्रा की पिटाई करने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उसे भीड़ से बचा लिया. इसके बाद महिला सिपाही बबिता को गंभीर हालत में पहले तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल में देर रात भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है.
इधर, पुलिस ने जब हिरासत में रही छात्रा से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह मूल रूप से सहरसा की रहने वाली है लेकिन पटना के बाेरिंग रोड में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर बीपीएससी की तैयारी करती है. जबकि फॉर्च्यूनर कार के चालक के रूप में मनेर निवासी व बालू सप्लायर अभिनव कुमार सिंह का नाम सामने आया है. अभिनव का घर पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में भी है. अभिनव व युवती रिश्तेदार हैं. युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि अभिनव उसे चाय पिलाने के नाम पर लाया था और अटल पथ होते हुए आर ब्लॉक पहुंचा, जहां से आयकर गोलंबर पर एक बाइक से हल्की टक्कर हो गयी और वहां से भागने के क्रम में यह घटना हो गयी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आर ब्लॉक से होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंची. लेकिन गाड़ी के चालक ने गोलंबर पर ही एक बाइक को टक्कर मार दी. इस पर ट्रैफिक पुलिस की सिपाही बबिता कुमारी ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगा. इसके कारण महिला सिपाही गाड़ी में फंस गयी. लेकिन फिर भी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा और वह महिला सिपाही को इनकम टैक्स गोलंबर से घसीटते हुए हाइकोर्ट मजार तक ले गया.
इसी बीच उसने देखा कि अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी उसका पीछा कर रहे हैं, तो वह अपनी गाड़ी को छोड़ कर मजार के अंदर की गली से अंधेरे का लाभ लेते हुए निकल भागा. जबकि गाड़ी में सवार छात्रा नहीं भाग सकी और पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद छात्रा को कोतवाली थाना लाया गया और घायल सिपाही बबिता कुमारी को तुरंत ही गांधी मैदान बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम ले जाया गया. सड़क पर घसीटाने के कारण महिला सिपाही के सिर व पीठ में काफी चोटें आयी थी. इसके अलावे हाथ, पांव व पीठ छिल गये थे. अब पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है.