31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के 3486 स्कूलों में बनेगा मतदान केंद्र, व्हील चेयर, रैंप और रेलिंग की होगी व्यवस्था

लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 3486 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाया जायेगा. इनमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में चुनाव के मद्देनजर बूथ तैयार किये जायेंगे.

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 3486 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाया जायेगा. इनमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में चुनाव के मद्देनजर बूथ तैयार किये जायेंगे. कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां चार से पांच बूथ तैयार किये जायेंगे. लोगों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी स्कूलों में बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. वोट देने के लिए आने वाले वृद्ध जनों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर एक से चार व्हील चेयर का होना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही रैंप और रेलिंग के स्थायी निर्माण के लिए भी निर्देश दिया गया है. स्कूलों में रैंप और रेलिंग के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को राशि दी गयी है. जिले के 23 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी है. सभी ट्रेनिंग प्राप्त शिक्षकों को रैंडमली विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा.

चुनाव के दौरान टोला सेवक शिक्षकों की कमी को पूरा करेंगे

जिले में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के 23 हजार शिक्षकों को लगाया जायेगा. इनमें नये पुराने दोनों शिक्षक शामिल होंगे. चुनाव के दौरान स्कूलों में पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर योजना तैयार की जा रही है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के बाद शिक्षक तीन से चार दिन स्कूल नहीं आयेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस दौरान जिस स्कूल में शिक्षकों की कमी होगी, तो बगल के स्कूल से जहां शिक्षक ज्यादा होंगे, उक्त स्कूल में पढ़ायेंगे. इस काम में टोला सेवक और तालीमी मरकज को भी लगाया जायेगा. इसके अलावा जिले के शिक्षाकर्मी भी स्कूल में जाकर पढ़ाने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें