पटना शहर के आइजीआइसी अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब अस्पताल के मरीजों के मोबाइल पर पैथोलॉजी रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से योजना बनायी गयी है. आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत खून-पेशाब जांच कर रही एजेंसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर को अपने लैब के कंप्यूटर में इंस्टाल कराया जायेगा. सॉफ्टवेयर के माध्यम से मरीजों के मोबाइल पर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. यहां बात दें कि फिलहाल यह सुविधा आइजीआइएमएस में है. जहां मरीज मोबाइल पर भी पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट ले सकते हैं.
संस्थान के डॉक्टरों के मुताबिक व्यवस्था शुरू होने के बाद पैथोलॉजी जांच सेंटर में मरीजों को लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी. साथ ही लैब का कागज भी बचेगा. उल्लेखनीय है कि आइजीआइसी के ओपीडी में रोजाना 500 से 600 के बीच मरीज रोजाना इलाज कराने के लिए आते हैं. इनमें रोजाना 150 से अधिक मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए डॉक्टर लिखते हैं.
वर्तमान व्यवस्था के तहत मरीजों को जांच रिपोर्ट दो दिन बाद मिलती है. जिसे लेने के लिए मरीजों को दोबारा अस्पताल के लैब में जाना पड़ता है. रिपोर्ट लेने के बाद संबंधित विभाग की ओपीडी के डॉक्टर से दिखाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन अब मरीजों को लैब की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
Also Read: पटना के नये इलाकों में भी बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, जानें कौन से इलाके आये चपेट में
जांच होने के बाद कुछ घंटों के बाद रिपोर्ट मरीज के परिजन के मोबाइल नंबर पर मिल जायेगा. रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में भेजी जायेगी, जिसे मरीज या परिजन डाउनलोड करके उसे कहीं से भी प्रिंट करा सकेंगे. या उसे सीधे डॉक्टर को दिखाकर इलाज को लेकर सलाह ले सकेगा. संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो अगले महीने से यह व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.