23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मतदान बढ़ाने में उतरेगी विहिप

पटना. विश्व हिंदू परिषद लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अभियान चलायेगी.

पटना. विश्व हिंदू परिषद लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अभियान चलायेगी. मतदान राष्ट्रहित में हो, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता जनजागरण टोली बनाकर कार्य करेंगे. रविवार को राजधानी में विहिप के परिचय वर्ग में यह निर्णय लिया गया. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सलाहकार पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने कहा कि अनुशासन अपने कार्य का आधार है. वैचारिक धरातल पर हमें और अधिक सुदृढ़ होने की आवश्यकता है. हमें अपने ध्येय के प्रति निष्ठावान होना चाहिए. मान-अपमान का विचार न करते हुए निरंतर संगठन कार्य में लगे रहना ही कार्यकर्ता के अंदर निष्ठा भाव को सतत बनाये रखता है. प्रांत सहमंत्री संतोष सिसौदिया ने संगठन के वार्षिक कार्यक्रम, समिति गठन व नियमित चलने वाले विश्व हिंदू परिषद के सत्संग के पद्धति की जानकारी दी. विभाग मंत्री गौरव अग्रवाल ने परिषद के अंतर्गत चलाये जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया. वर्ग में जिला मंत्री राकेश रमन, जिला सहमंत्री प्रभु शंकर, मुरली मनोहर, गौरक्षा प्रमुख सागर सुमन, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें