25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JEE MAIN-2021 की परीक्षा कल से होगी शुरू, जूते-कपड़ो से लेकर कागजों तक के बदले नियम, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेइइ मेन मार्च की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है. देशभर के इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए पहले सेशन की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी एनटीए ने कर ली है और इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये हैं. वहीं प्रवेश पत्र के साथ अपना एक पहचान-पत्र भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेइइ मेन मार्च की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है. देशभर के इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए पहले सेशन की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी एनटीए ने कर ली है और इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये हैं. वहीं प्रवेश पत्र के साथ अपना एक पहचान-पत्र भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है.

एनटीए के गाइडलाइन्स के अनुसार, 16 मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के तय समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. उन्हें इस दौरान परीक्षा से जुड़ी जरुरी जानकारी दी जायेगी. अगर वो समय पर रिपोर्ट नहीं कर पायेंगे तो कोई भी दलील नहीं सुनी जायेगी. वो ये महत्वपूर्ण जानकारी लेने से चूक जायेंगे.

वहीं इस बार कपड़ों से लेकर जूते मौजे तक के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. पारक्षार्थियों को मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं दी गयी है. परीक्षार्थी को सिर पर टोपी या दुपट्टा रखने की अनुमति नहीं है. एनटीए ने कहा है कि यदि आप धार्मिक कारणों से कुछ पहनते हैं तो, गेट बंद करने के समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच तक अधिकारियों को सूचित करें.घड़ी पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाना मना है.परीक्षा के दौरान धूप का चश्मा या काले चश्मे पहनने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सेंटर पर मास्क, दस्ताने पहन कर जाना होगा साथ में एक पारदर्शी बोतल में पानी लाना होगा. पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन लेकर ही जायें.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए फायरमैन के 2380 पदों पर बहाली प्रक्रिया जारी, जानें सैलरी व अन्य जानकारी

इन कागजातों को लेकर जाना होगा साथ:

-छात्रों को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को साथ लेकर जाना होगा. प्रवेश पत्र के बिना एग्जाम में बैठने की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जायेगी. उम्मीदवारों का पहचान सत्यापित किया जायेगा.

-उम्मीदवारों को अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लेकर सेंटर पर जाना होगा. केंद्र में पत्रक पर इसे चिपकाया जायेगा. यह फोटो उस फोटो से अलग नहीं होना चाहिए जो फॉर्म भरते समय उसपर अपलोड किया गया था.

-प्रवेश पत्र के अलावा परीक्षार्थियों को अपना एक पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य है. ये अधिकृत फोटो आईडी ही होने चाहिए. जैसे- स्कूल पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि.

-वैसे परीक्षार्थी जो पीडब्ल्यूडी श्रेणी या पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र के तहत छूट ले रहे हैं उन्हे प्राधिकृत चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा जारी पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें