20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले बैठेगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

पटना. पांच राज्यों में सरकार बनने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की नजर लोकसभा चुनाव पर केंद्रित हो चुकी है. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. यह बैठक दिल्ली में प्रसतावित इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद होगी. माना जा रहा है कि जदयू अपनी इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने जा रहा है.

29 दिसंबर को दिल्ली में होगी बैठक

जदयू की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 29 दिसंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निर्धारित की है. इस बैठक में पार्टी के सर्वोच्च नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे. वहीं, जदयू के इस बैठक को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि इसमें हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और आगामी चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनावों में अभी करीब 6 महीने का समय है. हालांकि, इससे पहले दिल्ली में जदयू के नेताओं की बैठक बुला ली गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों को एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

Also Read: बिहार के इस स्टेशन पर पुणे एक्सप्रेस के लिए हर सप्ताह होता है 500 सीटों का रिजर्वेशन, पर ट्रेन का ठहराव नहीं

यूपी में सभा के बाद होगी पार्टी की यह बैठक

इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित है. 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जायेंगे. इसके बाद 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वो एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. जदयू के नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार इस रैली से पीएम मोदी को चुनौती देंगे. एक दिन पहले ही जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार भी कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नीतीश कुमार को बुलाया है. जनता ने नीतीश कुमार के काम को देखकर उन्हें आमंत्रण दिया है. यह अच्छी बात है. उधर, जदयू की यह बैठक लोकसभा चुनावों से पहले की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है. हालांकि, पार्टी की ओर से इसके एजेंडे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु, जानकार मानते हैं कि यह बैठक चुनावों का समय नजदीक आने को लेकर रणनीति बनाने और पार्टी लाइन को क्लियर करने को लेकर अहम हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें