32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, यूरिया व खाद के लिए लगी लंबी कतार

Farmers happy due to rain in Bihar पानी बिना सूखने के कगार पर पहुंची धान की फसल लहलहा उठी. किसानों के मुरझाए चेहरे भी अब खिल उठे हैं. धान की मुरझा रही फसल के लिए मानों आसमान से अमृत बरसा हो.

बिहार में एक ओर जहां सुखाड़ है वहीं दूसरी ओर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इधर, अररिया में शनिवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश रविवार को भी होती रही. झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया. पानी बिना सूखने के कगार पर पहुंची धान की फसल लहलहा उठी. किसानों के मुरझाए चेहरे भी अब खिल उठे हैं. धान की मुरझा रही फसल के लिए मानों आसमान से अमृत बरसा हो. किसानों का कहना है कि शनिवार देर संध्या से हो रही लगातार बारिश से हमलोग खुश हैं. इस तरह बारिश होती रही तो इस बार किसान धान की खेती को मजबूती से करेंगे.

किसान अब उर्वरक के लिए परेशान

रविवार को हुई झमाझम बारिश से किसानो के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. वहीं भारी बारिश के कारण भरगामा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया. कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद हुए मुसलाधार बारिश ने धान की फसलों को लाभ पहुंचाया है. वहीं खेतों में पानी लगने के बाद किसान यूरिया व अन्य खाद की खरीद को लेकर परेशान हैं. बारिश के बाद किसान सीताराम मिश्र, बालकृष्ण झा, बबुवा राम सरदार, दयानंद चौधरी, महावीर यादव, सुरेश राम, श्याम लाल साह, निजामुद्दीन, मो खुर्शीद अनवर, जमाल आदि ने बताया कि रविवार सुबह झमाझम बारिश होने से अब हम लोगों की उम्मीद जगी है कि धान की फसल अब कुछ न कुछ उपज आ जायेगा. अगर बारिश नहीं होती तो हम किसानों के धान की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें