मसौढ़ी. पुनपुन पुलिस ने गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद थाना के अकौना सड़क के किनारे स्थित अनिल सिंह के तालाब के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान के बाहर से 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. शव से बदबू आ रही थी. इससे यह प्रतीत होता है कि तीन चार दिन पुराने शव की पहचान छिपाने की नीयत से यहां लाकर किसी ने फेंक दिया है. पुलिस की मानें तो हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुनपुन अजेय चौक से अकौना जाने वाली सड़क के अकौना गांव से कुछ दूर पहले अनिल सिंह का तालाब है जिसमें मछली पालन होता है. गुरुवार की सुबह ग्रामीण उक्त तालाब के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सितु कुमारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि बदमाशों ने अधेड़ की हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. शव के पास से कुछ इंजेक्शन देने वाली सुई भी बरामद हुई है. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि बदमाश कही स्मेकियर तो नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है