37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar : एक्टिव मरीजों में बिहार 16वें नंबर पर, छह जिलों में 400 से कम केस

राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. बीते छह दिनों से प्रतिदिन एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब चार से सात हजार तक की कमी हो रही है. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 54,406 है, जो देश के 15 राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या से कम है.

अनिकेत त्रिवेदी, पटना. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. बीते छह दिनों से प्रतिदिन एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब चार से सात हजार तक की कमी हो रही है. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 54,406 है, जो देश के 15 राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या से कम है.

गुरुवार की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 31 लाख 29 हजार 878 है. इस तरह देश के सिर्फ 1.74% एक्टिव मरीज बिहार में हैं. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज स्थिति में (अप्रैल के मध्य से लेकर मई के शुरुआती पांच दिनों में) प्रतिदिन आने वाले नये संक्रमितों के आंकड़े के अनुसार बिहार आठवें व कभी नौवें पायदान पर था. ऐसे में इतनी तेजी से रिकवरी बिहार के लिए अच्छी बात है.

आठ राज्यों में 69.23% एक्टिव केस

देश में कुल एक्टिव मामलों में से 69.23% आठ राज्यों-कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और यूपी में हैं. इनके अलावा सात और राज्यों में बिहार से अधिक एक्टिव मरीज हैं. कर्नाटक में साढ़े पांच लाख से अधिक व महराष्ट्र में चार लाख से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है.

इसके बाद केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, यूपी, ओड़िशा, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में बिहार के मुकाबले एक्टिव मरीज अधिक हैं. आसपास के राज्यों में केवल झारखंड व दिल्ली में ही एक्टिव मरीज बिहार से कम हैं. खास बात है कि इनमें ओड़िशा और तमिलनाडु में अभी हर दिन एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

टॉप 16 राज्यों में एक्टिव मरीज

राज्य एक्टिव मरीज

  • कर्नाटक 5,58,911

  • महाराष्ट्र 4,04,229

  • केरल 3,32,226

  • तमिलनाडु 2,53,576

  • आंध्र प्रदेश 2,09,736

  • राजस्थान 1,53,126

  • पश्चिम बंगाल 1,31,491

  • यूपी 1,23,579

  • ओड़िशा 95,392

  • गुजरात 92,617

  • छत्तीसगढ़ 85,868

  • मध्य प्रदेश 77,607

  • उत्तराखंड 73,172

  • हरियाणा 70,758

  • पंजाब 70,499

  • बिहार 54,406

12 जिलों में 58% से अधिक एक्टिव मरीज

बिहार के 12 जिले ऐसे हैं, जहां 1700 से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इन जिलों में राज्य के 58.45% से अधिक एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 7,749, मुजफ्फरपुर में 3478, सुपौल में 2363, मधुबनी में 2326, नालंदा में 2230, गया में 2188, पूर्वी चंपारण में 2163, बेगूसराय में 2089, समस्तीपुर में 1936, पूर्णिया में 1810, सारण में 1766 व पश्चिमी चंपारण में 1703 एक्टिव केस हैं.

छह जिलों में 400 से कम एक्टिव केस

छह जिलों में 400 से कम एक्टिव मरीज हैं. इनमें कैमूर में सबसे कम 86, जबकि भोजपुर में 222, नवादा में 343, बांका में 377, जहानाबाद में 366 और लखीसराय में 394 एक्टिव मरीज रह गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें