32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में 15 दिनों के दौरान 22 बैंककर्मियों की कोरोना से मौत, 2500 से अधिक बीमार

पिछले 15 दिनों के दौरान 22 से अधिक बैंक कर्म‍ियों की कोरोना संक्रमण से जान चली गयी है. कई शाखाओं में तो सभी कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं.

पटना. पिछले 15 दिनों के दौरान 22 से अधिक बैंक कर्म‍ियों की कोरोना संक्रमण से जान चली गयी है. कई शाखाओं में तो सभी कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार सूबे में विभिन्‍न बैंकों के 2500 बैंक कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बिहार में कुल 7600 बैंक शाखाओं में 53633 बैंक कर्मचारी और अ‍धिकारी कार्यरत हैं.

वहीं, पटना जिले में 7500 से अधिक कर्मचारी हैं. इनमें अकेले स्‍टेट बैंक में 15 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इनमें महिलाओ की संख्या 7714 है. इनमें 4999 महिला अधिकारी हैं. वहीं, क्लर्क महिला बैंककर्मियों की संख्‍या 2411 और सहायक महिला कर्मचारी की संख्‍या 304 है.

इनकी गयी जान

  • 1. रवि देव पाठक, कार्यालय सेवक, उत्‍तर बिहार ग्रामीण बैंक, छपिया, सीवान

  • 2. ध्रुप कुमार, कार्यालय परिचारक, रिजर्व बैंक, पटना

  • 3. अमित कुमार,सहायक प्रबंधक, रिजर्व बैंक, पटना

  • 4. अमित राघवेंद्र कुमार, एजीएम, स्‍टेट बैंक, एफआइएमएम, दरभंगा

  • 5. राजीव कुमार सिंह, चीफ मैनेजर, स्‍टेट बैंक,एसएएमबी, पटना

  • 6. रजनीकांत, सहायक प्रबंधक, स्‍टेट बैंक, एसएमइ, कंकड़बाग

  • 7. संजय रवि, उप प्रबंधक, स्‍टेट बैंक, सीपीपी, पटना

  • 8.ज्ञानेंद्र सिंह, चीफ मैनेजर, एलएचओ, पटना

  • 9.अ‍खिलेश कुमार, ऑि‍फसर, केनरा बैंक, गोपालगंज

  • 10. मनीष कुमार, निरीक्षण, इंडियन बैंक, पटना

  • 11. ओम प्रकाश, सहायक प्रबंधक, इंडियन बैंक, आरा शाखा

  • 12. विशाल रंजन सिघिया, प्रबंधक,इंडियन बैंक , पीसी कालोनी

  • 13.राकेश कुमार, हेड कैशियर, पंजाब नेशनल बैंक, पटना ब्रांच

  • 14. शुभम जायसवाल, कार्यालय सहायक, पंजाब नेशनल बैंक, नुरपुर शाखा

  • 15.श्‍याम नारायण आजाद, हेड कैशि‍यर, पंजाब नेशनल बैंक, उसरीशखीपुर

  • 16. आशीष मारवी, शाखा सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मसरख

  • 17. जफर हुसैन,ब्रांच मैनेजर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, कतरीसराय,

  • 18. वीरेंद्र कुमार, आफि‍सर, आरो बिहारशरीफ

  • 19. अजीत कुमार, ब्रांच मैनेजर, बड़हिया

  • 20. अंजनी कुमार सिन्‍हा, आफि‍सर, आरा

  • 21. गणेश प्रसाद साह, आफि‍सर, शाखा मइदरियापुर, मुंगेर

  • 22. शिव राज कुमार मिश्रा, चालक, भागलपुर

ऑक्सीजन, वेंटिलेटर के लिए आज माले का राज्यव्यापी मांग दिवस

भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हमारी पार्टी ने 19 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक और पटना व राज्य के विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने के बाद कई बार सरकार को कोविड महामारी से निबटने के लिए जरूरी सुझाव दिये हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं दिखायी पड़ रहा है. लिहाजन हमने 28 अप्रैल को अपने घर व कार्यालयों से पोस्टरों के साथ बेड, आॅक्सीजन, वेंटिलेटर व जांच की व्यापक व्यवस्था करने की मांगों को उठाने का फैसला किया है.

जदयू कार्यकर्ता आम लोगों की करेंगे मदद

जदयू ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सुरक्षित रहते हुए आम लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि आप लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करें. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के निर्धारित मानदंडों से भी लोगों को अवगत कराएं.

इन सभी कामों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गयी है. पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित रखते हुए नेताओं से कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी मानदंडों का उपयोग कर सुरक्षित रहें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें