30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेदम हुआ कोरोना, पटना में मिले 130 नये मरीज, घट कर 2.6 प्रतिशत हुई संक्रमण दर

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 324 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 130 नये संक्रमित मिले, जबकि 38 मरीज स्वस्थ हुए. जिले में संक्रमण दर घटकर अब 2.6 प्रतिशत रह गयी है.

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 324 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 130 नये संक्रमित मिले, जबकि 38 मरीज स्वस्थ हुए. जिले में संक्रमण दर घटकर अब 2.6 प्रतिशत रह गयी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1359 है. शहर के खाजपुरा, खजांची रोड, जीएम रोड, नागेश्वर कॉलोनी, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कंगनघाट बालूपर, महेंद्रू, दानापुर, राजीव नगर आदि इलाके से तीन से पांच की संख्या में लोग संक्रमित पाये गये हैं.

पटना एम्स में 19 व पीएमसीएच में पांच मरीजों का इलाजरत

पटना एम्स में 19 व पीएमसीएच में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर में 24, सहरसा में 16, भागलपुर में 12, गया में 11, खगड़िया व सारण में 10-10, रोहतास में नौ, मुंगेर व सुपौल में आठ-आठ, मधुबनी में सात, जमुई, वैशाली,जहानाबाद, सीवान व किशनगंज में पांच-पांच, अररिया, नालंदा, कटिहार व अरवल में चार-चार, बांका, भोजपुर, नवादा, समस्तीपुर व शेखपुरा में तीन-तीन, मधेपुरा में दो और बेगूसराय, बक्सर, गोपालगंज व लखीसराय में एक-एक नये संक्रमित पाये गये.

22 को बंद हो जायेगा पीएमसीएच का मेन गेट

पटना. शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मेन गेट 22 जुलाई को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. इसके अलावा मेन गेट से सटेप्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी व एक अन्य डॉक्टर का क्वार्टर और कैंसर वार्ड भी तोड़े जायेंगे. इसके लिए दोनों डॉक्टरों को शुक्रवार तक मकान खाली करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गयी है.

पीएचआइ गेट को खोल दिया गया

मेट्रो रेल के निर्माण कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहीं मेन गेट की जगह पीएचआइ गेट को खोल दिया गया है, जहां से मरीज व उनके परिजनों का आवागमन होगा. दूसरे काउंटर पर होगा रजिस्ट्रेशन पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड का पुराने रजिस्ट्रेशन काउंटर की जगह नये काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर को तोड़ उससे सटे दूसरे स्थान पर काउंटर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

कैंसर वार्ड का आधा हिस्सा तोड़ा जायेगा 

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को मेन गेट बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके लिए मेट्रो रेल कंपनी से पहले ही एमओयू साइन करा लिया गया था. कैंसर वार्ड का आधा हिस्सा तोड़ का उस जगह पर 40 बेड का फेबिक्रेटेड वार्ड बनाया जायेगा. जहां कैंसर के मरीजों का इलाज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें